सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस इस वक्त ड्रग्स की जाल में पूरी तरह से फंसा हुआ है. रिया पर एनसीबी ने शिकंजा तेज कर दिया है. ड्रग्स को लेकर ताबड़तोड़ सवालों की बीच रिया बुरी तरह से फंसती नजर आ रही हैं. कल 6 की लंबी पूछताछ में रिया ने ड्रग्स को लेकर कड़ी बातें कबूल की. NCB ने अपने पहले सवाल से ही रिया पर दबाव बनाया, सीधे रिया के सामने सबूत रखने शुरू कर दिए. सबसे पहले NCB ने रिया को चैट दिखाए- जिसमें वो ड्रग्स की डिमांड करती पाई गई है. देखें वीडियो.