ड्रग्स कनेक्शन में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. अब रिया के बाद सुशांत भी घिरते जा रहे हैं. पावना डैम के बोटमैन ने सुशांत की सीक्रेट पार्टी का राज खोल दिया. सुशांत की ये पार्टी पावना डैम और टापू पर होती थी जिसमें बॉलीवुड स्टार सारा अली खान और रकुलप्रीत भी शिरकत करती थीं. बोटमैन जगदीश गोपीनाथ दास ने बताया कि - सुशांत के फार्महाउस में पार्टी होती थी जिसमें कई स्टार आते थे. ये सभी उसकी बोट पर घूमते थे और आपती गवंडे आइलैंड पर घंटों बिताते थे, जहां ये नशा करते, ड्रग्स लेते थे. देखें ये रिपोर्ट.