एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में अब ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है. रिया चक्रवर्ती और उसके दोस्तों पर ड्रग्स लेने और ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं. इसे लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एक्शन में आ गई है. ED ने गौरव आर्या को समन भेजा है. रिया चक्रवर्ती की व्हाट्अप चैट में गौरव आर्या से बातचीत सामने आई थी. यही नहीं, ईडी के एफआईआर में शामिल लोगों पर एनसीबी ने भी केस दर्ज कर लिया है. रिया चक्रवर्ती समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Enforcement Directorate has summoned suspected drug dealer Gaurav Arya. His name emerged after Rhea's WhatsApp chats were retrieved by the ED. ED will question Gaurav Arya soon.