दिल्ली के वसंत कुंज में 53 साल की फैशन डिजाइनर माला लखानी और उसके गॉर्ड की हत्या कर दी गई है. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि दर्जी ने इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया. उनकी बुटीक में काम करने वाले दर्जी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी दर्जी राहुल नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दर्जी का कहना है कि उसकी मालकिन यानी माला उसको पैसे नहीं दे रही थी जिसकी वजह से वह बेहद परेशान था और इस वजह से उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि राहुल को पैसे चाहिए थे, लेकिन माला उसे पैसे नहीं दे रही थी. इसलिए उसने यह हत्या कर दी.
53 year old fashion designer Mala Lakhani and her guard were killed in Vasant Kunj, Delhi. It was revealed in the police inquiry that a tailor carried out the crime of this double murder. The tailor worked in his boutique, along with his friends. Police arrested the accused tailor Rahul Anwar. The tailor said that his mistress was not giving money to him, due to which he was very upset and because of this, he conducted this murder with his two companions.