सोनाली फोगाट टिक-टॉक का चर्चित चहरा थीं. इसके साथ ही साथ सोनाली हरियाणा बीजेपी में नेता भी थीं. जिनकी हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. लेकिन सोनाली के परिवार को शक है कि सोनाली की ये मौत नहीं बल्कि हत्या थी. बता दें जिस क्लब में सोनाली ने आखिरी बार पार्टी की वो क्लब है कर्लीज. जो सोनाली की मौत के बाद अब बदनाम हो चुका है. देखें कर्लीज से ये ग्राउंड रिपोर्ट.