उन्नाव गैंगरेप मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार दबाव के बाद आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. लेकिन यूपी पुलिस का कहना है कि अभी वह सिर्फ आरोपी हैं और उनके खिलाफ दोष सिद्ध नहीं हुआ है. यूपी पुलिस ने बताया कि आगे की जांच सीबीआई करेगी. एफआईआर दर्ज होने के बाद पीड़ित लड़की की बहन ने आजतक से बात की और विधायक की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मेरे पिता को मारने वाले और इस साजिश को रचने वालों को फांसी होनी चाहिए. देखें पूरी रिपोर्ट...