यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर गोलीबारी की एक तस्वीर ने तमाम सवाल खडे़ कर दिए हैं. गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में पत्रकार पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में 5 से 6 हमलावर दिखाई दे रहे हैं. दोनों बेटियों के सामने बेखौफ बदमाशों ने घेरकर पत्रकार विक्रम जोशी पर फायरिंग कर दी. पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं. देखें
An Uttar Pradesh journalist was shot at by unidentified men in Ghaziabad near Delhi late Monday night, days after he filed a police complaint about harassment of his niece. The journalist, identified as Vikram Joshi, was travelling with his daughters on his motorcycle on Monday night when a group of men attacked him.