उत्तर प्रदेश के बस्ती के एक बैंक के अंदर बवाल मच गया. घटना की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें बैंक का हथियारबंद गार्ड कैशियर के पास जाकर कुछ बात करता दिखाई दे रहा है. थोड़ी ही देर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है और फिर गार्ड अपनी बंदूक निकालकर उसकी बट से कैशियर पर हमला कर देता है. गॉर्ड ने कैशियर पर दनादन कई वार कर दिए. हमले में कैशियर जख्मी हो गया. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से अनबन थी, जिसके चलते बात यहां तक पहुंच गई. कैशियर ने गार्ड के खिलाफ एफआईआर कर दी है.
A guard beat up the cashier fiercely inside the bank in Basti. The incident was captured in CCTV. In this video, the guard attacked on cashier. The cashier was injured in the attack. It is being said that there was a miff between the cashier and guard. The cashier has filed an FIR against the guard. Watch the video.