मुंबई की पली-बढ़ी, जर्नलिस्ट बनने की चाहत रखने वाली और जमाने की बंदिशों के आगे ना झुकने वाली एक ‘जीवट’ लड़की कहां मात खा गई? जो बॉयफ्रेंड उससे मार-पीट करता था, आखिर श्रद्धा वालकर उससे शादी ही क्यों करना चाहती थी? जो लड़की अपने परिवार के खिलाफ विद्रोह कर सकती थी, इंस्टा प्रोफाइल में अपना नाम रेबेल रखी हुई थी, वो क्यों अपने बॉयफ्रेंड की मारपीट सहती थी. श्रद्धा को उसके परिवार-दोस्तों सब ने चेताया था कि ये लड़का सही नहीं है, पर प्रेम में डूबी श्रद्धा को अपने ‘प्यार’ पर बहुत भरोसा था.
How a girl who grew up in Mumbai, aspired to become a journalist and did not bow down to the restrictions of the times, failed? Why did Shraddha Walker want to marry the boyfriend who used to beat her? Watch this video to know more.