रूस ने यूक्रेन के पोल्तावा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइलों से घातक हमला किया. इस हमले में 50 से ज्यादा लोग मारे गए. 219 से ज्यादा जख्मी हुए. 25 लोगों को सुरक्षित बचाया गया. इस हमले में रूस ने अपनी सबसे घातक मिसाइलों में से एक इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया.
इस मिसाइल का पूरा नाम 9K720 इस्कंदर है. यह छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 500 किलोमीटर है. रूस ने 2020 में इस मिसाइल को पेश किया ताकि पुरानी OTR-21 Tochka मिसाइल को फ्लीट से हटा सकें. अभी इस मिसाइल का इस्तेमाल रूस के अलावा, आर्मेनिया, अल्जीरिया, बेलारूस भी कर रहे हैं.
सिंगल स्टेज की इस मिसाइल का वजन 3800 किलोग्राम है. 24 फीट लंबी मिसाइल का व्यास 3 फीट है. इसमें 480 से 700 किलोग्राम वजन का वॉरहेड यानी हथियार लगाया जा सकता है. इसमें छह तरह के हथियार लगा सकते हैं.
इसमें लगने वाले छह प्रकार के हथियार हैं- थर्मोन्यूक्लियर वेपन यानी परमाणु हथियार, हाई-एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन यानी भयानक विस्फोट वाला हथियार, सबम्यूनिशन यानी छोटे-छोटे कई धमाके करने वाला हथियार, पेनेट्रेशन यानी किसी बंकर या इमारत को पूरी तरह गिराने वाला, फ्यूल-एयर एक्सप्लोसिव या ईएमपी.
इस्कंदर मिसाइल की रेंज 400 से 500 किलोमीटर है. यह मिसाइल एक सेकेंड में 2 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यानी 7285.32 km/hr की स्पीड से दुश्मन पर हमला. टारगेट को बचने का कोई चांस नहीं मिलता.
यह कई तरह के नेविगेशन सिस्टम पर काम कर सकता है. जैसे इनर्शियल गाइडेंस, ऑप्टिकल डीएसमैक, टेरकॉम, जीपीएस, ग्लोनास. इसकी एक्यूरेसी रेट 1 से 30 मीटर है. यानी टारगेट से इतनी दूर भी मिसाइल गिरे तो तबाही पूरी और खतरनाक होगी.
इसके तीन वैरिएंट्स हैं. इस्कंदर-एम जिसका इस्तेमाल रूसी सेना कर रही है. यह बैलिस्टिक मिसाइल हैं. इस्कंदर-के एक क्रूज मिसाइल है. और इस्कंदर-ई यानी नए तरह की परमाणु मिसाइल, आसमान में 50 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है.