Advertisement

डिफेंस न्यूज

आज Navy में शामिल हो सकती है दूसरी परमाणु पनडुब्बी INS Arighat, जानिए ताकत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • 1/8

भारत की नौसैनिक ताकत में कई गुना बढ़ोतरी होने वाली है. स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी आज नौसेना में शामिल हो सकती है. इसका नाम है आईएनएस अरिघट (INS Arighat). इसके ट्रायल्स पूरे हो चुके हैं. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः PTI/Pixabay)

  • 2/8

भारतीय नौसेना की दूसरी परमाणु ईंधन से चलने वाली और परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस यह सबमरीन अरिहंत क्लास की अत्याधुनिक SSBN है. 

  • 3/8

इसे विशाखापत्तनम स्थित शिपबिल्डिंग सेंटर में बनाया गया है. इसका डिस्प्लेसमेंट 6000 टन है. लंबाई करीब 113 मीटर है. बीम 11 मीटर और ड्राफ्ट 9.5 मीटर का है. 

Advertisement
  • 4/8

यह पानी के अंदर 980 से 1400 फीट की गहराई तक जा सकती है. रेंज असीमित है. यानी खाने की सप्लाई और मेंटेनेंस रहे तो असीमित समय तक समंदर में रह सकती है. 

  • 5/8

INS Arighat में 12 K15 SLBM तैनात की गई हैं. सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 750 किलोमीटर है. 

  • 6/8

इसमें चार K4 मिसाइलें भी हैं, जिनकी रेंज 3500 km है. इसके अलावा इस पनडुब्बी में 21 इंच की छह टॉरपीडो लगी हैं. इसके अलावा कई टॉरपीडो ट्यूब्स हैं, जो टॉरपीडो, मिसाइल या समुद्री बारूदी सुरंग बिछाने का काम करेंगी. 

Advertisement
  • 7/8

इस पनडुब्बी के अंदर न्यूक्लियर रिएक्टर लगा है, जो परमाणु ईंधन से इस पनडुब्बी को सतह पर 28 km/hr और पानी के अंदर 44 km/hr की स्पीड प्रदान करेगा. आईएनएस अरिहंत और अब इस पनडुब्बी के नौसेना में शामिल होने से देश के दोनों तरफ के तट दुश्मन के हमले से बचे रहेंगे. 

  • 8/8

पाकिस्तान या चीन दोनों ही इस पनडुब्बी की मौजूदगी की वजह से हमला करने की हिम्मत नहीं करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं भारत तीसरी परमाणु पनडुब्बी भी बनाने की तैयारी में है. 

Advertisement
Advertisement