Advertisement

डिफेंस न्यूज

F-22 Raptor: इजरायल के लिए अमेरिका का सबसे एडवांस स्टेल्थ फाइटर जेट तैनात

ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • 1/7

अमेरिका ने इजरायल की सुरक्षा के लिए अपने सबसे एडवांस स्टेल्थ फाइटर जेट F-22 Raptor की तैनाती मिडिल ईस्ट में कर दी है. ताकि ईरान और उसके साथियों के हमले से इजरायल को बचाया जा सके. जरूरत पड़ने पर घातक हमला किया जा सके. यह तैनाती डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने करवाई है. (सभी फोटोः USAF)

  • 2/7

ऑस्टिन ने यह जानकारी X हैंडल पर भी दी. उन्होंने कहा कि इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने उन्हें ईरान के संभावित हमले की जानकारी दी है. इसलिए उन्होंने हवाई सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने एफ-22 रैप्टर स्टेल्थ फाइटर जेट्स मिडिल ईस्ट में तैनात कर दिए हैं. इससे इलाके में शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी. 

  • 3/7

F-22 Raptor दुनिया का पहला और असली पांचवीं पीढ़ी का अमेरिकी स्टेल्थ फाइटर जेट है. क्लोज रेंज डॉगफाइटिंग और बेयॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) के लिए यह प्रसिद्ध है. इसे एक पायलट उड़ाता है. यह ट्विन इंजन फाइटर जेट हैं. 

Advertisement
  • 4/7

इसकी लंबाई 62.1 फीट, विंगस्पैन 44.6 फीट और ऊंचाई 16.8 फीट है. अधिकतम गति 2414 KM/घंटा है. कॉम्बैट रेंज 850 KM है. फेरी रेंज 3200 KM है. अधिकतम 65 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.

  • 5/7

इसमें 20 मिमी का वल्कन रोटरी कैनन लगा है. इसके इंटर्नल बे में हवा से हवा में मार करने वाली छह AIM-120C या 4 AIM120A  AMRAAM मिसाइलें लगा सकते हैं. या दो AIM-9M/X SideWinder मिसाइलें लगा सकते हैं. 

  • 6/7

इसके अलावा हवा से सतह पर मार करने वाले 450 किलो के 2 JDAM बम, या 110 किलो के 8 जीपीयू-39एसडीबी बम, 2 AIM-120 AMRAAM और 2 AIM-9 Sidewinder मिसाइल लगा सकते हैं. अब बात करते हैं एक्सटर्नल हार्ड प्वाइंट की. 

Advertisement
  • 7/7

इसमें चार 4 अंडर विंग एक्सटर्नल हार्ड प्वाइंट्स हैं. इसमें 2270 किलो के या 2270 लीटर के चार ड्रॉप टैंक्स लगा सकते हैं. ताकि फाइटर जेट को ज्यादा फ्यूल मिले तो वह लंबी दूरी तक जा सके. या फिर चार हवा से सतह में मार करने वाली AIM-120 AMRAAM मिसाइलें लगा सकते हैं. अमेरिका के पास ऐसे 195 फाइटर जेट्स हैं. 

Advertisement
Advertisement