Advertisement

Indian Air Force के नए प्रमुख बने एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, संभाला कार्यभार

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के नए प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 30 सितंबर 2024 को कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने पूर्व एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की जगह ली है. एपी सिंह को 5 हजार से ज्यादा घंटों तक विभिन्न फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव है. वो कई तरह के फाइटर जेट्स उड़ाना जानते हैं.

ये है वायुसेना के नए प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह. कुछ दिन पहले ही उन्होंने सेना और नौसेना के उप-प्रमुखों के साथ तेजस फाइटर जेट उड़ाया था. ये है वायुसेना के नए प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह. कुछ दिन पहले ही उन्होंने सेना और नौसेना के उप-प्रमुखों के साथ तेजस फाइटर जेट उड़ाया था.
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

इंडियन एयरफोर्स के नए प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है. इनका पूरा नाम अमर प्रीत सिंह है. वायु भवन में उन्हें 30 सितंबर 2024 को इंडियन एयरफोर्स का चीफ बनाया गया. एपी सिंह ने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लिया है. 

वे 21 दिसंबर 1984 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन हुए थे. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. वह एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक और विभिन्न फिक्स्ड विंग और रोटरी विंग विमानों पर 5,000 से अधिक घंटे की सेवा उड़ान के साथ एक अनुभवी टेस्ट पायलट भी हैं.

Advertisement

एपी सिंह मिग-27 स्क्वॉड्रन के कमांडिंग अफसर थे. इसके अलावा टेस्ट पायलट के रूप में मॉस्को में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम के लीडर थे. इसके अलावा नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटटर में फ्लाइट टेस्ट के डायरेक्टर रहे हैं. 

चार दशकों के उनके कैरियर में उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमांड मुख्यालय में एयर डिफेंस कमांडर और पूर्वी वायु कमांड में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में स्टाफ नियुक्तियों को संभाला है. 

वायु सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह वायु सेना के उप प्रमुख थे. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) और अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) से सम्मानित किया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement