Advertisement

IAF के नए उप-प्रमुख होंगे एयर मार्शल एसपी धारकर, 3600 घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव

एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर (Air Marshal SP Dharkar) भारतीय वायुसेना के नए वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ होंगे. वो एयर मार्शल एपी सिंह की जगह लेंगे. एपी सिंह अगले वायुसेना प्रमुख बनने वाले हैं. वो एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की जगह पदभार ग्रहण करेंगे.

ये हैं भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख एयर मार्शल एसपी धारकर. ये हैं भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख एयर मार्शल एसपी धारकर.
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख बनेंगे. वो एयर मार्शल एपी सिंह की जगह लेंगे. एपी सिंह भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख बनने जा रहे हैं. 

एयर मार्शल एसपी धारकर शानदार फाइटर पायलट हैं. उनके पास 3600 घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव है. वो राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने NDA पुणे, डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन और एयर वॉर कॉलेज अमेरिका में भी पढ़ाई की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 31 ड्रोन, 26 फाइटर जेट और 3 सबमरीन... इस साल के अंत तक तीन डील फाइनल करेगी भारतीय नौसेना

एयर मार्शल एसपी धारकर जून 1985 में वायुसेना में कमीशन हुए थे. वो एक क्वालिफाइड फ्लाइंट इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइक लीडर और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्चर और एग्जामनर हैं. धारकर एयरफोर्स एग्जामनर भी रहे हैं. अपने कैरियर के दौरान उन्होंने फ्रंट लाइन फाइटर स्क्वॉड्रन और फाइटर फ्लाइंग ट्रेनिंग इस्टैबल्शिमेंट को भी कमांड किया है. 

यह भी पढ़ें: 'भारत से PAK एयरफोर्स 12-14 साल आगे निकल गई है...', पाकिस्तानी एयर कमोडोर ने J-31 स्टेल्थ पर बघारी शेखी

उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और सिकंदराबाद स्थित कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर में मीडियम और सीनियर लेवल ऑफिसर्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं. धारकर पूर्वी एयर कमांड मुख्यालय के एयर हेडक्वार्टर में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (ट्रेनिंग) और एयर डिफेंस कमांडर भी रहे हैं. वो डिफेंस स्पेस एजेंसी के पहले डायरेक्टर जनरल भी रहे हैं. पिछले 2 वर्षों से वो पूर्वी एयर कमांड के प्रमुख भी रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement