Advertisement

ब्रह्मोस के बाद अब इस देश को पसंद आया भारत का दूसरा मिसाइल सिस्टम... ताकत देख हैरान

भारत की ब्रह्मोस मिसाइल को फिलीपींस ने खरीदा. अब ब्राजील भारत के आकाश एयर डिफेंस सिस्टम में अपना इंट्रेस्ट दिखा रहा है. ब्राजीली सैन्य अधिकारियों ने आकाश मिसाइल सिस्टम की ताकत को देखा. इसके फायर पावर को देखा. इस रेस में चीन के हथियार भी हैं लेकिन उम्मीद है कि आकाश ये डील जीत लेगा.

ओडिशा के चांदीपुर तट से परीक्षण के दौरान फायर की जाती आकाश मिसाइल. (सभी फोटोः PTI) ओडिशा के चांदीपुर तट से परीक्षण के दौरान फायर की जाती आकाश मिसाइल. (सभी फोटोः PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

फिलीपींस द्वारा ब्रह्मोस खरीदने के बाद अब ब्राजील भारत के आकाश मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम पर गौर फरमा रहा है. उसके सैन्य अधिकारियों ने भारत आकर आकाश मिसाइल सिस्टम की ताकत से रूबरू हुए. हालांकि इस रेस में चीन का एयर डिफेंस सिस्टम भी है, लेकिन फिलहाल रेस में आकाश ही आगे चल रहा है.

भारत दौरे के बाद ब्राजीली सैन्य अधिकारी 10 दिन की यात्रा पर चीन के स्काई ड्रैगन 50 या तियानलॉन्ग-50 मीडियम एल्टीट्यूड सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम की ताकत देखने जाएंगे. इसके अलावा वो चीन में SH15 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर को भी देखेंगे. इसे चीन की नॉरिंको कंपनी ने बनाया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत ने बनाया दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक

यहां नीचे देखिए आकाश मिसाइल सिस्टम की फायर पावर... 

ब्राजील मीडियम एल्टीट्यूड/हाई एल्टीट्यूड एयर डिफेंस आर्टिलरी सिस्टम खरीदना चाहता है. ब्राजील के सैन्य अधिकारियों को आकाश मिसाइल सिस्टम की ताकत पसंद आई. उन्हें लगता है कि इससे उनके देश को आसमानी सुरक्षा मिलेगी. अब देखना ये है भारत के आकाश की डील होती है या चीन के हथियार की... 

पहले जानते हैं आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत को... 
 
कुछ समय पहले ही भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल सिस्टम के जरिए आसमान में तेजी से उड़ रहे टारगेट पर सटीक निशाना लगया था. ये परीक्षण सेना के पश्चिमी कमांड ने 31 मार्च 2024 को किया था. पिछली साल ही आकाश मिसाइल ने आसमान में अपनी तरफ आते चार टारगेट को को ध्वस्त कर दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फिलिपींस को चीन से बचाएगा भारत का ब्रह्मास्त्र, आइलैंड देश ने बनाया ब्रह्मोस मिसाइल बेस

इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया था, जो एक ही मिसाइल यूनिट से चार हवाई टारगेट बर्बाद कर सकता है. आकाश मिसाइल सिस्टम की सिंगल यूनिट में चार मिसाइलें होती हैं. जो अलग-अलग टारगेट को खत्म कर सकती हैं. भारतीय सेना और DRDO लगातार इसके एडवांस वर्जन की टेस्टिंग कर रहे हैं.

फिलहाल ये क्षमता 25 km रेंज वाली आकाश मिसाइल में है. बाद में इसकी रेंज को बढ़ाया जाएगा. इसमें स्वदेशी एक्टिव RF सीकर लगा है. RF सीकर दुश्मन टारगेट को पहचानने की सटीकता को बढ़ाता है. 

इस मिसाइल में कई अपग्रेड किए गए

आकाश मिसाइल के ग्राउंड सिस्टम को अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा राडार, EOTS और टेलीमेट्री स्टेशन, मिसाइल ट्रैजेक्टरी और फ्लाइट पैरामीटर्स को सुधारा गया है. इससे ज्यादा जानकारी अभी तक सेना, सरकार या डीआरडीओ की तरफ से दी नहीं गई है.

आकाश मिसाइल के तीन वैरिएंट्स मौजूद

देश में इसके 3 वैरिएंट मौजूद हैं- पहला आकाश एमके- इसकी रेंज 30KM है. दूसरा आकाश एमके-2 - रेंज 40KM है. तीसरा आकाश-एनजी - रेंज 80KM है. आकाश-एनजी 20 km की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को नष्ट कर सकती है.  

Advertisement

गति ही इसकी सबसे बड़ी ताकत 

इसकी गति 2.5 मैक यानी 3087 km/hr है. आकाश-एनजी यानी आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.  इसकी रेंज 40 से 80 km है. साथ ही इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे मल्टी फंक्शन राडार लगा है जो एकसाथ कई दुश्मन मिसाइलों या विमानों को स्कैन कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: हाइपरसोनिक मिसाइल दागने वाली रिवॉल्वर... क्या भारत के लिए वरदान साबित हो सकता है बोईंग का नया हथियार?

आकाश-एनजी मिसाइल को मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च कर सकते हैं. आकाश-एनजी का कुल वजन 720 kg है. इसकी लंबाई 19 फीट और व्यास 1.16 फीट है. ये अपने साथ 60 kg वजन का हथियार ले जा सकता है.

आकाश-एनजी मिसाइल के पुराने संस्करण को पिछले साल चीन के साथ हुए सीमा विवाद के दौरान लद्दाख स्थित लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भी तैनात किया गया था. इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने आकाश मिसाइलों को ग्वालियर, जलपाईगुड़ी, तेजपुर, जोरहाट और पुणे बेस पर भी तैनात कर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement