Advertisement

चीन ने ताइवान की खाड़ी में उतारी खास फौज... पानी में तैरने वाले टैंक से दागे गोले, देखिए Video

China ने ताइवान की खाड़ी में अपनी खास फौज उतार दी. खाड़ी में उसने तैरने वाले सैन्य वाहनों से फायरिंग की. गोले दागे. स्मोक बम उड़ाए. समंदर में टैंक और बख्तरबंद एंफिबियस असॉल्ट वाहन लेकर चीन ताइवान की खाड़ी में मिलिट्री ड्रिल कर रहा है. लगता है ताइवान पर हमले की तैयारी चल रही है.

चीन ने ताइवान की खाड़ी में एंफिबियस असॉल्ट ड्रिल करके ताइवान पर हमले की अपनी मंशा को और पुख्ता कर दिया है. चीन ने ताइवान की खाड़ी में एंफिबियस असॉल्ट ड्रिल करके ताइवान पर हमले की अपनी मंशा को और पुख्ता कर दिया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

चीन के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया. जिसमें चीन के एंफिबियस वाहन पानी के अंदर घुसकर फायरिंग कर रहे हैं. तट पर लैंडिंग कर रहे हैं. यह समंदर के रास्ते घुसपैठ की प्रैक्टिस है. जिसे देखकर लगता है कि चीन बहुत जल्दी ताइवान पर हमला कर सकता है. क्योंकि ताइवान ही एक ऐसा देश है, जिस पर हमला करने के लिए चीन को समंदर का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा. 

Advertisement

Video देखकर लगता है कि चीन की तैयारी है जबरदस्त

चीन की सेना में ग्रुप है, जिसका नाम है- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ग्राउंड फोर्स (PLAGF). इस टीम का मकसद यही है कि ये ताइवान की खाड़ी में किसी भी तरह के ऑपरेशन को अंजाम दे सके. हैरानी इस बात की है कि चीन के बख्तरबंद वाहन, टैंक और एंफिबियस व्हीकल्स समंदर में उतर कर फायरिंग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: रूस ने बनाया नया बम FAB-3000... हवा में तैरते हुए जाता है टारगेट तक, यूक्रेन में मचा रहा तबाही

Video में यह चीज बेहद साफ दिखाई दे रही है कि चीन बड़े पैमाने पर एंफिबियस सैन्य वाहनों का इस्तेमाल करके ताइवान पर हमला कर सकता है. एंफिबियस सैन्य वाहन यानी जो पानी और जमीन दोनों पर चल सके. इसकी मदद से हमला किया जा सकता है. सैनिकों को ले जाया जा सकता है. 

Advertisement

चीन के पास खतरनाक फ्लीट है एंफिबियस वाहनों और युद्धपोतों का

चीन ने इस ड्रिल में जिन एंफिबियस वाहनों का इस्तेमाल किया है, वो हैं- ZBD-05 और ZTD-05. चीन के पास दुनिया की सबसे शानदार एंफिबियस असॉल्ट शिप्स का बेड़ा है. इसमें हेलिकॉप्टर, सैनिक और लैंडिंग क्राफ्ट ले जाने वाली युद्धपोत भी हैं. ताकि बड़े पैमाने पर एंफिबियस हमला करने में आसानी हो सके. 

सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा ड्रोन सपोर्ट सिस्टम भी है. इससे चीन को ज्यादा टैक्टिकल फायदा मिलेगा. इस ड्रिल में चीन ने टाइप 075 और टाइप 076 एंफिबियस असॉल्ट शिप्ट का भी इस्तेमाल किया था. चीन का प्लान है कि वो अपने होवरक्राफ्ट्स के जरिए सैनिकों को ताइवान से जंग के लिए भेजेगा. 

यह भी पढ़ें: 0.05 सेकेंड में घुमाया सिर, गोली से महज 2 सेंटीमीटर दूर थे ट्रंप... लाइफ सेविंग साइंस की कहानी!

पानी में उतारा ऐसा हथियार, जो न रुकता है, न डूबता है... बस हमला करता है

अगर बात करें ZBD-05 की तो इसमें पानी की तेज धार फेंकने वाली मशीन लगी है. यह पानी में 28 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकता है. इसे हर तरह से पानी में चलने लायक बनाया गया है. इसमें 30 मिलिमीटर की ऑटोकैनन लगी है. इसके अलावा 7.62 मिलिमीटर की कोएक्सिएल मशीन गन है. 

Advertisement

साथ ही HJ-73C एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल लॉन्चर भी लगा है. यानी दुश्मन के टैंक, वाहन आदि पर भी सीधे हमला किया जा सकता है. इन गाड़ियों का बख्तरबंद बेहद मजबूत होता है. छोटे हथियारों का कोई असर नहीं होता. ZTD-05 से भयानक विस्फोट करने वाले गोले निकलते हैं. इससे कई तरह के हमले किए जा सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement