Advertisement

China ने अपनी क्रूज मिसाइल से डुबोया युद्धपोत... देखिए खतरनाक Video

China ने हाल ही में अपने एंटी-शिप क्रूज मिसाइल YJ-12B से समंदर में टारगेट्स हिट किए. ये टारगेट्स पुराने जंगी जहाज थे. जिन्हें मिसाइल ने सफलतापूर्वक हिट किया. मिसाइल हमले से जहाज पानी में डूब गया. आइए जानते हैं चीन की इस मिसाइल की ताकत, रेंज और स्पीड...

एंटी-क्लॉकवाइज... ऊपर ट्रक माउंटेड लॉन्चर से मिसाइल दागी जाती है. बाएं-नीचे... जहाज की ओर बढ़ती लाल घेरे में मिसाइल. और धमाके के बाद पानी में डूबता जहाज. एंटी-क्लॉकवाइज... ऊपर ट्रक माउंटेड लॉन्चर से मिसाइल दागी जाती है. बाएं-नीचे... जहाज की ओर बढ़ती लाल घेरे में मिसाइल. और धमाके के बाद पानी में डूबता जहाज.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

चीन ने अपनी क्रूज मिसाइल से समंदर में एक जहाज को डुबा दिया. इस एंटी-शिप क्रूज मिसाइल का नाम है वाईजे-12बी (YJ-12B). इस मिसाइल की रेंज करीब 500 km है. यह इस दूरी को 3580 km/hr की गति से पूरा किया. आप यहां नीचे इस घटना का वीडियो देख सकते हैं. 

क्या दिखाया गया है वीडियो में... 

इस 9 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि वाईजे-12बी क्रूज मिसाइल को ट्रक माउंटेड लॉन्चर से दागा जाता है. इसके बाद समंदर में जा रहे एक जहाज पर यह मिसाइल गिरती है. जहाज पर भी कैमरे लगे हैं, जो तबाही का पूरा मंजर दिखाते हैं. इसके बाद जहाज को पानी में धमाके बाद डूबते हुए दिखाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की 'सीक्रेट मिसाइल' का सफल परीक्षण, एक सेकेंड में डेढ़ km की स्पीड से करती है हमला

जानिए इस मिसाइल की ताकत के बारे में... 

YJ-12B एक सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल है. यानी इसका इस्तेमाल दुश्मन के जहाजों को खत्म करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल चीन के अलावा पाकिस्तान और अल्जीरिया भी करता है. इस मिसाइल के चार वैरिएंट्स हैं. इनमें 205 से 500 किलोग्राम तक के वॉरहेड लगाए जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: DRDO बना रहा मिसाइलों का बाप... सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल K-5, जानिए ताकत

मिसाइल की स्पीड बनाती है इसे खतरनाक

खास बात ये है कि ये मिसाइल 2.5 से 4 मैक तक जा सकती है. यानी 3087 से 4939 km/hr की स्पीड तक. इसे युद्धपोत, विमान या ट्रक माउंटेड लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है. मिसाइल में रैमजेट बूस्टर प्रोपल्शन सिस्टम है, जो इसे तेज गति प्रदान करता है. इसे चीन के एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ने बनाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement