Advertisement

US-Japan युद्ध का ये Video... अमेरिकी जंगी जहाज की ताबड़तोड़ फायरिंग दहला देगा दिल

यहां दिखाया गया Video, अमेरिका और जापान के बीच युद्ध का है. इस वीडियो में अमेरिकी जंगी जहाज रात में जापानी फाइटर जेट्स और युद्धपोतों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है. नजारा मरियानास कैंपेन यानी मरियाना की लड़ाई के समय का है. देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो और जानिए इसकी कहानी...

ये है USS Washington, जिसके फायरिंग का वीडियो आप इस स्टोरी में नीचे देखेंगे. (सभी फोटोः US Navy/Wikipedia) ये है USS Washington, जिसके फायरिंग का वीडियो आप इस स्टोरी में नीचे देखेंगे. (सभी फोटोः US Navy/Wikipedia)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

बात 80 साल पुरानी है लेकिन ये वीडियो देखकर लगता है कि अमेरिकी और जापानियों ने तभी भविष्य की लड़ाई लड़ ली थी. इस वीडियो में अमेरिका और जापान के बीच साल 1944 के जून से दिसंबर महीने के बीच जंग चली. पांच भयानक लड़ाइयां हुईं. इसमें एक जंग थी बैटल ऑफ सैपान (Battle of Saipan). 

सैपान की लड़ाई 24 दिन चली. 15 जून से लेकर 9 जुलाई तक. लोकेशन था प्रशांत महासागर में सैपान और मरियाना आइलैंड. इस जंग में अमेरिका की तरफ से 71 हजार थल सैनिक, 23 हजार से ज्यादा गैरिसन मैदान में लड़ रहे थे. जापान की तरफ से 25 हजार से ज्यादा सैनिक और 6160 नौसैनिक लड़ रहे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: अंग्रेजों की एक गलती और आज तक धधक रहे हैं उत्तराखंड के पहाड़, जानिए इस आग की साइंटिफिक वजह

इस जंग में जापान के 25 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए. 1810 जापानी सैनिक बंदी बनाए गए. वहीं, अमेरिका के 3 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए. 326 लापता हो गए. 13 हजार से ज्यादा जख्मी थे. इस युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज USS Washington ने जापानी सेना पर कहर बरपा दिया था. 

एक युद्धपोत और जापानियों की हालत हो गई थी खराब

यूएसएस वॉशिंगटन की ताबड़तोड़ फायरिंग के आगे जापानी टिक नहीं पा रहे थे. क्योंकि इस युद्धपोत से कई घंटों तक लगातार गोले, गोलियां, रॉकेट, मिसाइल छोड़ने की क्षमता थी. इस युद्धपोत का कोड नेम था बीबी-56. यह नॉर्थ कैरोलिना क्लास का फास्ट बैटलशिप था. इसमें 14 इंच बैरल की 9 गन थीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका बना रहा है Doomsday Aircraft, परमाणु युद्ध के समय इसी विमान से अमेरिकी राष्ट्रपति दागेंगे न्यूक्लियर मिसाइल

हथियारों का पूरा जखीरा, मौत से बच नहीं सकता था दुश्मन

16 इंच की 9 गन थीं. 35 हजार टन से ज्यादा का डिस्प्लेसमेंट था. 728.9 फीट लंबे युद्धपोत से गोलियां और गोले ऐसे बरसते थे, जैसे तूफानी बारिश. 52 km/hr की स्पीड से चलने वाले इस जंगी जहाज पर 1800 सैनिक तैनात हो सकते थे. इस पर 5 इंच की ड्यूल परपज 20 गन्स तैनात थीं. 1.1 इंच की 16 एंटी-एयरक्राफ्ट गन थीं. 

किसी भी तरह के हमले को करने सक्षम था वॉशिंगटन

इसके अलावा .50 कैलिबर की 18 मशीन गन तैनात थीं. यानी किसी भी तरह से दुश्मन के जहाज, विमान, फाइटर जेट, सबमरीन पर हमला करने की पूरी ताकत थी इस युद्धपोत पर. इस युद्धपोत ने बैटल ऑफ सैपान में जापानियों की हालत पस्त कर दी थी. 15 जून को इस युद्धपोत ने जापान के ज्वालामुखी, बोनिन द्वीप, लोवो दिमा, चीची जिमा और हाहा जिमा जैसे टारगेट्स को निशाना बनाया था.

यह भी पढ़ें: कहीं भारत अपना परमाणु जखीरा तो नहीं बढ़ा रहा? Agni-V MIRV मिसाइल टेस्टिंग से PAK में खौफ

इसी जंग का वीडियो आप ऊपर देख रहे थे. ये हमला ऐसा था, जैसे भविष्य में होने वाले किसी युद्ध का नजारा. यूएसएस वॉशिंगटन को 1938 में बनाना शुरू किया गया था. 1940 में इसे लॉन्च किया गया. अमेरिकी नौसेना में इसे 1941 में शामिल किया गया. 1947 को इसे नौसेना से बाहर कर दिया गया. 1961 में इसके धातुओं को निकाल कर नीलाम कर दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement