Advertisement

मिसाइल का टारगेट बनने वाले विमान का DRDO ने चार बार किया सफल परीक्षण... देखिए Video

DRDO ने 30 जनवरी से 02 फरवरी 2024 तक चार बार बार उस विमान की टेस्टिंग की, जो मिसाइल टेस्टिंग के दौरान उनका टारगेट बनता है. यह बहुत तेजी से उड़ान भरता है, इसपर सटीक निशाना आपकी मिसाइल की क्षमता को प्रदर्शित करता है. इस बार का परीक्षण सिंगल बूस्टर की मदद से किया गया.

ये है डीआरडीओ का अभ्यास विमान, जो मिसाइलों का टारगेट बनता है. ये है डीआरडीओ का अभ्यास विमान, जो मिसाइलों का टारगेट बनता है.
aajtak.in
  • चांदीपुर,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंडीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) में 30 जनवरी से 02 फरवरी 2024 तक ऐसे एयरक्राफ्ट का टेस्ट उड़ान किया, जो मिसाइलों का टारगेट बनते हैं. इसका नाम है हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) यानी अभ्यास-Abhyas. 

HEAT-अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में होता है. टेस्ट में इस विमान की निगरानी टेलीमेट्री, रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसर की जांच की गई. 

Advertisement


इस विमान के सारे हिस्सों ने तय लक्ष्य हासिल किए. वर्तमान उड़ान परीक्षण विकासात्मक उड़ान परीक्षणों के अंतर्गत की गई है. यह स्वदेशी लक्ष्य विमान एक बार विकसित होने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के लिए HEAT की जरूरतों को पूरा करेगा. डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान बेंगलुरु ने डिजाइन तथा विकसित किया है.  

एयर व्हीकल को ट्विन अंडर-स्लंग बूस्टर से लॉन्च होता है. यहां से लॉन्चिंग के बाद इसके बूस्टर फिर इसे सबसोनिक गति से उड़ने में मदद करते हैं. इसकी सभी उड़ानें पूरी तरह से ऑटोमैटिक होती हैं. इसे लैपटॉप से कंट्रोल किया जाता है.  इसकी सटीकता और प्रभावशीलता को देखते हुए इसे फ़ोर्स मल्टीप्लायर करार दिया. 

अभ्यास 180 मीटर प्रति सेकेंड की गति उड़ान भरता है. यानी एक सेकेंड में इतनी दूरी तय कर लेता है. यह अधिकतम 5 किलोमीटर की ऊंचाई हासिल कर लेता है. इसकी लगातार उड़ान होती रहती है. ताकि मिसाइलों की टेस्टिंग की जा सके. इसका इस्तेमाल एंटी-एयरक्राफ्ट वारफेयर प्रैक्टिस, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, जैमर प्लेटफॉर्म, डिकॉय, पोस्ट लॉन्च रिकवरी मोड जैसे मिशन में होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement