Advertisement

DRDO-IIT Delhi ने मिलकर बनाई हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट 'ABHED'

DRDO और IIT दिल्ली ने मिलकर अभेद (ABHED) नाम की हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई है. यह पूरी तरह से स्वदेशी है. यह मॉड्यूलर जैकेत 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करती है. यह कई तरह के टेस्ट में खरी उतर चुकी है.

ये है अभेद हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट, जिसे डीआरडीओ और आईआईटी दिल्ली के रिसर्चर्स ने मिलकर बनाया है. ये है अभेद हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट, जिसे डीआरडीओ और आईआईटी दिल्ली के रिसर्चर्स ने मिलकर बनाया है.
शिवानी शर्मा/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर ‘ABHED - एडवांस्ड बैलिस्टिक्स फॉर हाई एनर्जी डिफीट’ के नाम से हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार की है. ये जैकेट आईआईटी, दिल्ली में स्थित डीआरडीओ उद्योग अकादमिक उत्कृष्टता केंद्र (DIA-CoE) में तैयार की गई है. 

यह भी पढ़ें: सियाचिन जाएंगी द्रौपदी मुर्मू, बनेंगी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र जाने वालीं तीसरी राष्ट्रपति

Advertisement

ये जैकेट पॉलिमर और स्वदेशी बोरॉन कार्बाइड सिरेमिक सामग्री से बनाई गई है. डिजाइन ऐसी है कि ये किसी भी तरह की हाई वेलोसिटी दबाव को बर्दाश्त कर सकती है. जैकेट के लिए कवच प्लेट प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक रिसर्च एंड डेवलपमेंट परीक्षणों पर खरी उतर चुकी हैं. ये जैकेट सर्वाधिक खतरे को झेलने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: IAF के नए उप-प्रमुख होंगे एयर मार्शल एसपी धारकर, 3600 घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अनुभव

भारतीय सेना की जरूरत के मुताबिक अधिकतम वजन सीमा से हल्की हैं. विभिन्न BIS स्तरों के लिए 8.2 kg और 9.5 kg के न्यूनतम संभावित वजन के साथ सामने और पीछे के कवच वाले ये मॉड्यूलर-डिजाइन जैकेट 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करती है. जल्द ही इसके उत्पादन होगा. कुछ उद्योगों को इसके लिए चुना गया है.  

Advertisement

डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट डीआरडीओ, अकादमिक जगत और उद्योग जगत की ओर से डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के इकोसिस्टम के लिए बेहतरीन मिसाल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement