Advertisement

Pinaka Rocket System: पिनाका के परीक्षण सफल... दुश्मन पर मौत बरसाता है ये रॉकेट सिस्टम

DRDO ने पिनाका गाइडेड रॉकेट सिस्टम की विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किए. इन परीक्षणों को प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट (PSQR) के तहत किया गया. इस दौरान रेंजिंग, सटीकता, स्थिरता और सैल्वो मोड में कई टारगेट्स पर एक साथ हमला करने की क्षमता की टेस्टिंग की गई.

परीक्षण के दौरान लॉन्चर से दागी जाती पिनाका गाइडेड रॉकेट. (फोटोः DRDO) परीक्षण के दौरान लॉन्चर से दागी जाती पिनाका गाइडेड रॉकेट. (फोटोः DRDO)
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने गाइडेड पिनाका रॉकेट सिस्टम के हाल ही में सफल परीक्षण किए हैं. ये परीक्षण अलग-अलग फील्ड फायरिंग रेंज में किए गए. मकसद था रेंज, सटीकता, स्थिरता आदि की जांच करना. जिसमें पिनाका रॉकेट सिस्टम ने सफलता हासिल की. 

यह भी पढ़ें: भारत के पास आ गया ये रूसी बॉम्बर तो चीन का हर शहर होगा रेंज में, परमाणु हथियार दागने में भी सक्षम

Advertisement

लांचर उत्पादन एजेंसियों द्वारा अपग्रेड किए गए दो इन-सर्विस पिनाका लॉन्चरों से प्रत्येक उत्पादन एजेंसी के 12-12 रॉकेटों का परीक्षण किया गया है. पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट प्रणाली का सटीक हमला करने वाला संस्करण पूरी तरह से स्वदेशी हथियार प्रणाली है. 

पिनाका को लॉन्च करने से लेकर लक्ष्य भेदने तक राडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम आदि की निगरानी की गई. इस रॉकेट के सारे सिस्टम्स ने तय मानकों को सफलतापूर्वक पार किया और उच्चतम सटीकता से टारगेट को ध्वस्त कर दिया. इस रॉकेट का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: चीन बढ़ा रहा DF-26 Guam Killer परमाणु मिसाइलों की संख्या, जानिए किसके खिलाफ बना रहा प्लान

पिनाका रॉकेट सिस्टम 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करती है. यानी करीब हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट छूटता है. 214 कैलिबर के इस लॉन्चर से एक के बाद एक 12 पिनाका रॉकेट दागे जाते हैं. यानी दुश्मन के ठिकाने को कब्रिस्तान में बदलने के लिए ये सबसे बेहतरीन हथियार है.  रॉकेट लॉन्चर की रेंज 7 KM के नजदीकी टारगेट से लेकर 90 KM दूर बैठे दुश्मन को नेस्तानाबूत कर सकता है.  

Advertisement

रॉकेट लॉन्चर के तीन वैरिएंट्स हैं. MK-1 ये 45 KM,  MK-2 लॉन्चर से 90 KM और MK-3 (निर्माणाधीन) लॉन्चर से 120 KM तक हमला कर सकते हैं. इस लॉन्चर की लंबाई 16 फीट 3 इंच से लेकर 23 फीट 7 इंच तक है. इसका व्यास 8.4 इंच है. 

इस लॉन्चर से छोड़े जाने वाले पिनाका रॉकेट के ऊपर हाई एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन (HMX), क्लस्टर बम, एंटी-पर्सनल, एंटी-टैंक और बारूदी सुरंग उड़ाने वाले हथियार लगाए जा सकते हैं. यह रॉकेट 100 KM तक के वजन के हथियार उठाने में सक्षम हैं. पिनाका रॉकेट की स्पीड 5757.70 KM/Hr है. यानी एक सेकेंड में 1.61 KM की गति से हमला करता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement