Advertisement

इजरायल ने कैसे मारा सिनवार को... इंफ्रारेड स्कैनिंग के बाद इमारत पर दागा गोला, दो नए Video आए सामने

हमास लीडर याह्या सिनवार मौत के दो नए वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में इजरायली सेना उस इलाके को घेरते, कम्यूनिकेट करते और विस्फोट करती नजर आ रही है. दूसरे वीडियो में इमारत की इंफ्रारेड स्कैनिंग होती, उसके बाद उस पर गोले बरसाए जाते हैं. देखिए दोनों वीडियो...

लाल घेरे में दिख रहा है याह्या सिनवार. यह तस्वीर इंफ्रारेड कैमरे की है, इसलिए इस तरह से दिख रही है. लाल घेरे में दिख रहा है याह्या सिनवार. यह तस्वीर इंफ्रारेड कैमरे की है, इसलिए इस तरह से दिख रही है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

हमास आतंकी संगठन के प्रमुख याह्या सिनवार की मौत के दो नए वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में उसे इंफ्रारेड कैमरे से देखकर गोले से उड़ाया जाता है. दूसरे वीडियो में इस पूरे ऑपरेशन का फुटेज है. पहले वीडियो में एक इमारत दिखती है. उसके बाद उसमें कुछ खिड़कियां दिखती हैं. 

यह भी पढ़ें: इजरायल की ओर जा रही थी यमन की हाइपरसोनिक मिसाइल, फिर...

Advertisement

यहां देखिए पहला नया वीडियो

इन्ही में से एक खिड़की के अंदर याह्या सिनवार बैठा दिखता है. लेकिन उसकी शक्ल समझ नहीं आ रही होती. क्योंकि फुटेज इंफ्रारेड या थर्मल कैमरे से लिया गया है. इसके बाद उस इमारत पर टैंक का गोला आकर गिरता है. इमारत गिर जाती है. और सिनवार मारा जाता है. उसके सिर, हाथ में काफी ज्यादा चोट दिखती है. पुष्टि के लिए दांत की जांच की जाती है कि ये सिनवार ही या कोई और. 

यह भी पढ़ें: चीन का महा-युद्धाभ्यास, जिनपिंग ने सैनिकों से कहा ताइवान के खिलाफ जंग के लिए तैयार रहो

इजरायली सेना की कार्रवाई का वीडियो

दूसरे वीडियो में IDF उस पूरे इलाके में छानबीन करती. उसके बाद जैसे ही सिनवार की इमारत का पता चलता है उसे घेर लेती है. फिर कम्यूनिकेशन इस्टैब्लिश किया जाता है. इसके बाद एक धमाका होता है. जिसमें सिनवार की इमारत गिर जाती है. सिनवार के अलावा दूसरी इमारत में उसके दो और साथी भी मारे गए थे. 

Advertisement

ड्रोन पर किया था डंडे से हमला

हमास लीडर याह्या सिनवार इससे पहले जो वीडियो आया था, वह एक ड्रोन फुटेज था. जिसमें वह ड्रोन के ऊपर डंडा फेंकता नजर आता है. टूटी-फूटी इमारत में छिपाहै. जख्मी है. धूल और राख से ढंका है. उसके चेहरे पर नकाब है. इमारत में याह्या है या नहीं इसकी जांच के लिए इजरायली सैनिक ड्रोन अंदर भेजते हैं. 

यह भी पढ़ें: चीन की नई चाल... नेपाल में फिर कर रहा घुसपैठ, तिब्बत सीमा पर कर रहा फेंसिंग

ड्रोन अंदर जाता है तो सिनवार सोफे पर बैठा हुआ दिखता है. ड्रोन देखकर सिनवार शांत रहता है. थोड़ी देर स्थिर बैठने के बाद वह ड्रोन के पास आने का इंतजार करता है. इसके बाद वह अपने बाएं हाथ से एक डंडा ड्रोन की तरफ फेंकता है. ऐसे लग रहा है कि उसका दाहिना हाथ जख्मी है. क्योंकि उसमें कोई मूवमेंट नहीं दिखता. डंडा ड्रोन की तरफ आता है लेकिन ड्रोन ऑपरेटर ड्रोन को दूसरी दिशा में ले जाकर डंडे से उसे बचा लेता है. इसके बाद ड्रोन वहां से हट जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement