Advertisement

Future Weapons of LCA Tejas: तेजस फाइटर जेट में लगेंगे फ्यूचर के ये हथियार, वायुसेना ने किया ADA से समझौता

LCA Tejas फाइटर जेट में भविष्य के हथियारों और सेंसर के लिए भारतीय वायुसेना ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) से समझौता किया है. आइए जानते हैं कि भविष्य में इस शानदार फाइटर जेट में कौन-कौन से हथियार लगने वाले हैं?

भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान तेजस में कई तरह की मिसाइलें तैनात होने वाली हैं. भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान तेजस में कई तरह की मिसाइलें तैनात होने वाली हैं.
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) से हल्के लड़ाकू विमान तेजस के लिए भविष्य में लगने वाले हथियारों और सेंसर के लिए समझौता किया है. जंग के ताजा हालातों में फाइटर जेट में आधुनिक, सटीक, तेज गति और ज्यादा मारक क्षमता वाले हथियारों की जरूरत है. 

दुश्मन के हथियारों से बचने और उनकी पूर्व सूचना देने वाले सेंसर्स की जरूरत है. इसलिए एडीए इन हथियारों और सेंसर्स को बनाएगा या फिर बनवाएगा. ताकि वायुसेना समय रहते इन सेंसर्स, वेपन इंटीग्रेशन, फ्लाइट टेस्टिंग करने के बाद तेजस फाइटर जेट की ऑपरेशनल कैपेबिलिटी की जांच कर सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK वायुसेना में बवाल, 13 अफसरों का कोर्ट मार्शल, भारत में फाइटर जेट भेजने वाले जावेद सईद को भी उठाया

आइए जानते हैं कि भविष्य में तेजस फाइटर जेट में कौन-कौन से हथियार लगने वाले हैं...  

Astra Mk-3... इस मिसाइल का ट्रायल हो रहा है. यह हवा से हवा में मार करने वाली बेयॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल (BVRAAM) है. इसकी रेंज 350 किलोमीटर है. यह अधिकतम 66 हजार फीट की ऊंचाई पर जा सकती है. इसकी गति 5557 km/hr है. इस मिसाइल की टेस्टिंग 2023 में एक बार हो चुकी है. यह सुपरसोनिक स्पीड से दुश्मन टारगेट की तरफ हमला करती है. इसमें रैमजेट इंजन लगा है. 

TARA... असल में इसका पूरा नाम टैक्टिकल एडवांस्ड रेंज ऑगमेंटेशन है. यह एक तरह का प्रेसिशन स्ट्राइक स्टैंड-ऑफ वेपन है. इसकी रेंज 50 से 100 किलोमीटर है. यह एक गाइडेड हथियार है. इसमें हाई-एक्सप्लोसिव वॉरहेड लगाया जाता है. यह तीन वजन में आता है- पहला 250 Kg, 450 Kg और 500 Kg. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Turkey-Pakistan मिलकर बनाएंगे नई मिसाइल, क्या भारत के Astra को दे पाएंगे टक्कर?

NASM-MR... यह एक मीडियम रेंज की नेवल एंटी-शिप मिसाइल है. जिसकी रेंज 250 से 350 किलोमीटर होगी. इसकी गति 864 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. इस मिसाइल को देश के जंगी जहाजों और तेजस फाइटर जेट में लगाए जाने की योजना है. 

Rudram Missile... भारतीय वायुसेना की ताकतवर, सटीक और तेज गति की हवा से सतह पर मार करने वाली एंटी-रेडिएशन मिसाइल है. इसके तीन वैरिएंट हैं- रुद्रम-1, रुद्रम-2 और रुद्रम-3. तीनों की लंबाई 18 फीट है. वजन अलग-अलग है. रुद्रम-1 अधिकतम 55 kg वजन का वॉरहेड ले जा सकता है. 

रुद्रम-2 एंटी रेडिएशन अधिकतम 155 kg और रुद्रम-2 ग्राउंड अटैक मिसाइल 200 किलो वजन का हथियार ले जा सकता है. रुद्रम-1 की रेंज 150, रुद्रम-2 की रेंज 300 और रुद्रम-3 की रेंज 550 किलोमीटर है. इन मिसाइलों की गति 2500 km/hr से 6791 km/hr के बीच है. 

यह भी पढ़ें: Turkey के पहले स्टेल्थ फाइटर जेट ने भरी उड़ान, PAK को चीन दे रहा अपना विमान... भारत के AMCA का अता-पता नहीं

Brahmos-NG... यह ब्रह्मोस की नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल है. इसकी रेंज 290 किलोमीटर है. इसका वजन 1.5 टन, लंबाई 20 फीट और व्यास 50 सेंटीमीटर है. यह दागो और भूल जाओ तकनीक पर काम करने वाली मिसाइल है. इसे कई वैरिएंट्स हैं, जिन्हें जमीन, पानी और हवा से दागा जा सकता है. यह 3704 km/hr की गति से दुश्मन टारगेट की तरफ हमला करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement