Advertisement

सुलगते बांग्लादेश पर सीधी नजर, भारत की खास एजेंसी का निगरानी विमान तैनात

बांग्लादेश सुलग रहा है. राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. ऐसे में भारत ने बांग्लादेश सीमा के पास अपना खास विमान तैनात किया है. यह विमान आसमान से ही बांग्लादेश की हर गतिविधि पर नजर रखेगा. साथ ही भारतीय सीमा की सुरक्षा से संबंधी जानकारियां देता रहेगा. आइए जानते हैं इस विमान की ताकत...

ये है ग्लोबल 5000 एयरक्राफ्ट जिसे मॉडिफाई करके SIGINT विमान बनाया जाता है. (फोटोः गेटी) ये है ग्लोबल 5000 एयरक्राफ्ट जिसे मॉडिफाई करके SIGINT विमान बनाया जाता है. (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

बांग्लादेश के हालात सही नहीं है. अस्थाई सरकार बनी है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गतिविधियां बढ़ गई है. हजारों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक हिंसा से बचने के लिए भारत की सीमा में दाखिल होना चाहते हैं. सीमा पर बीएसएफ ने कड़ी चौकसी है. एक भी घुसपैठ न हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. 

इस दौरान केंद्र सरकार ने बांग्लादेश सीमा पर खास विमान तैनात किया है. इसका नाम है ग्लोबल 5000 स्पेशल मिशन (SIGINT) एयरक्राफ्ट. इसके इस्तेमाल R&AW करता है. यह विमान सिग्नल इंटेलिजेंस जमा करने के लिए बनाया गया है. इसमें खास तरह के एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर एंड रीकॉन्सेंस सुईट लगे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: DRDO बना रहा मीडियम वेट फाइटर जेट, लगाए जा सकेंगे 13 हथियार, 2026 में पहली उड़ान

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो हिंसा हो रही है, ऐसे में इस विमान की तैनाती जरूरी थी. प्रधानमंत्री शेख हसीना भी देश छोड़ चुकी हैं. यह विमान असल में बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 बिजनेस जेट का मॉडिफाइड वर्जन है. यानी इसमें कई तरह के डेटा जमा करने के यंत्र लगाए गए हैं. खास तौर से इंटेलिजेंस डेटा. 

बांग्लादेश पर आसमान से सीधी निगरानी

इसमें EL/I-3001 एयरबॉर्न इंटीग्रेटेड सिग्नल इंटेलिजेंस सिस्टम लगा है, जिसे इजरायल ने डेवलप किया है. यह किसी भी तरह के सिग्नल को ट्रैक कर सकता है. चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल हो या फिर कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला सिग्नल. यानी बांग्लादेश की सीमा पर होने वाले सभी तरह के संचार पर भारत की नजर होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: AD-1 Interceptor Missile: DRDO ने पहले पृथ्वी-2 मिसाइल दागी, फिर किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

किसी भी सिग्नल को कर सकता है ट्रैक

यह विमान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक या कम्यूनिकेशन या राडार से निकलने वाले सिग्नल को इंटरसेप्ट कर सकता है. यानी उसकी जांच कर सकता है. उसे रोक सकता है. कुल मिलाकर भारत इस विमान के सहारे बांग्लादेश में इस समय हो रहे सभी प्रकार के संचार को ट्रैक कर सकता है. ताकि जरूरत पड़ने पर रणनीति बनाई जा सके. 

हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें भी ले सकता है

इस विमान में रेसेलाइट रीकॉन्सेंस पॉड लगा है, जो हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें ले सकता है. इसके अलावा कई अन्य प्रकार की इंटेलिजेंस संबंधित फोटो निकाल सकता है. भारत के पास ऐसे दो विमान हैं, जो दिल्ली के पालम एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात रहते हैं. ये दिल्ली से लखनऊ-पटना होते हुए बांग्लादेश सीमा तक पहुंचे हैं. 

यह भी पढ़ें: Russia-PAK-Iran: रूस ने ईरान को दिया S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, PAK दे सकता है शाहीन-3 न्यूक्लियर मिसाइल

जानिए विमान की तकनीकी खासियत

अगर इसमें यंत्र न लगे तो इस विमान में 16 यात्री जा सकते हैं. 96.10 फीट लंबे विमान का विंगस्पैन 94 फीट है. इसमें 17,804 किलोग्राम फ्यूल आता है. यह विमान 934 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरते हुए निगरानी करता है. इसकी रेंज 9630 किलोमीटर है. इसे लैंडिंग के लिए सिर्फ 673 मीटर का रनवे चाहिए होता है. इस विमान को दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. अधिकतम 51 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement