Advertisement

हिज्बुल्लाह का नया हथियार... सोवियत जमाने के ड्रोन को बनाया क्रूज मिसाइल, इजरायल पर हमला

इजरायल पर हमला करने के लिए हिज्बुल्लाह ने सोवियत काल के हथियार को बदल दिया है. सोवियत संघ के समय का Tu-143 ड्रोन अब नई क्रूज मिसाइल है. इसे लेबनान में DR-3 क्रूज मिसाइल कहते हैं. पहले इसका इस्तेमाल निगरानी और जासूसी के लिए किया जाता था. लेकिन अब हमला हो रहा है. जानिए इस बदले हुए हथियार की ताकत...

ये है डीआर-3 क्रूज मिसाइल, जिसे हिज्बुल्लाह ने सोवियत समय के Tu-143 ड्रोन को बदलकर बनाया है. (सभी फोटोः विकिमीडिया) ये है डीआर-3 क्रूज मिसाइल, जिसे हिज्बुल्लाह ने सोवियत समय के Tu-143 ड्रोन को बदलकर बनाया है. (सभी फोटोः विकिमीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

ईरान का समर्थन हासिल करके हिज्बुल्लाह लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है. हिज्बुल्लाह ने तो सोवियत काल में इस्तेमाल होने वाले निगरानी ड्रोन को क्रूज मिसाइल बना दिया. अब इसी मिसाइल से इजरायल पर हमला कर रहा है. 

इजरायली फोर्सेस ने इस मिसाइल की डिटेल जानकारी हाल ही में शेयर की. उन्होंने बताया कि ये सोवियत संघ के समय इस्तेमाल होने वाला Tu-143 ड्रोन है. जिसका इस्तेमाल असल में निगरानी और जासूसी के लिए होता था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह ने इजरायल से पंगा लिया और मार खा रहे आम लोग... तबाह लेबनान के घर-शहर और सड़कों की 15 तस्वीरें

272 kg वॉरहेड और 200 km की रेंज

हिज्बुल्लाह ने इसे बदल कर क्रूज मिसाइल बना दिया. लेबनान में इसे अब DR-3 Cruise Missile बुलाते हैं. इस ड्रोन से बने हुए क्रूज मिसाइल को दागने के लिए कोई रनवे नहीं चाहिए. इसे ट्रेलर या ट्रक के पीछे लगे रेल लॉन्चर से दागा जा सकता है. एक मिसाइल में 272 किलोग्राम का वॉरहेड लगता है. इसकी रेंज करीब 200 km है.

आराम से बना सकती है तेल अवीव को निशाना

यानी लेबनान अगर सीमा के पास से इस मिसाइल को दागता है तो ये आराम से तेल अवीव या येरुसलम को हिट कर सकती है. हालांकि ऐसी मिसाइलों की सटीकता को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. लेकिन अगर यह मिसाइल किसी रिहायशी इलाके में गिरती है तो बिना निशाने के भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह हमास नहीं है... ग्राउंड अटैक को लेकर इजरायल को क्यों चेता रहे हैं इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपर्ट

950 km/hr की स्पीड से करती है हमला

यह मिसाइल करीब 26.5 फीट की होती है. इसका विंगस्पैन 7.4 फीट है. ऊंचाई 5.1 फीट है. यह अधिकतम 950 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हमला करती है. यह मैक्सिमम 16,400 फीट यानी करीब पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement