Advertisement

चुन-चुनकर दुश्मन का खात्मा... 4 साल में हमास, ईरान, हिज्बुल्लाह के 32 कमांडर निपटा चुका है इजरायल!

Israel अपने दुश्मनों को दोज़ख़ तक पहुंचा कर ही दम लेता है. पिछले चार साल में उसने हमास, ईरान, हिजबुल्लाह के 32 लीडर्स को खत्म कर चुका है. किसी को गोली मरवाई. किसी को बम. तो किसी को हवाई हमले में मार डाला. आइए जानते हैं कि किस आतंकी लीडर को कहां-कैसे खत्म किया इजरायल ने.

बाएं से... हमास के मिलिट्री विंग का डिप्टी कमांडर मोहम्मद डायेफ और हमास का सर्वोच्च पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया. (फोटोः रॉयटर्स) बाएं से... हमास के मिलिट्री विंग का डिप्टी कमांडर मोहम्मद डायेफ और हमास का सर्वोच्च पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया. (फोटोः रॉयटर्स)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर. दौड़ा-दौड़ाकर और खोज-खोजकर मारने के लिए फेमस है इजरायल. उसकी इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद इस काम में माहिर है. बरसों से इस बात को पूरी दुनिया जानती है. इसके कई प्रमाण मौजूद हैं. कई मामलों पर इजरायल के ऊपर हत्याएं करने का आरोप है. 

इजरायल के हथियारों, तकनीक और जासूसी तंत्र की तारीफ पूरी दुनिया करती है. दुनिया के नक्शे पर इजरायल को खोजना मुश्किल होता है. आकार में छोटा है. चारों तरफ से दुश्मन देशों से घिरा है. लेकिन मजाल है कि कोई दुश्मन इसके निशाने से बच जाए. एक न एक दिन मारा ही जाएगा. बचने का कोई चांस नहीं, चाहे जितना छिप ले. या भाग ले. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Iran Israel War: इस्माइल हानिया के खात्मे से क्या छिड़ेगी इजरायल-ईरान में जंग? जानिए दोनों देशों की कितनी है मिलिट्री ताकत

हमास आतंकी संगठन का सर्वोच्च राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया. (फोटोः रॉयटर्स)

देखिए पूरी लिस्ट कब किसे मारा... 

इस्माइल हानिया... 31 जुलाई 2024 को तेहरान में हमास के सर्वोच्च पॉलिटिकल लीडर को एयरस्ट्राइक में मार गिराया.

फुअद शुक्र... 30 जुलाई 2024 को लेबनान के हारेत ह्रीक में  हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर को एयरस्ट्राइक में मारा. 

मोहम्मद डायेफ/राफा सालमेह... 13 जुलाई को गाजा पट्टी में मौजूद अल मवासी/खान यूनुस में ऑपरेशन स्वॉर्डस ऑफ आयरन के दौरान एयरस्ट्राइक में मार डाला. डायेफ हमास मिलिट्री विंग का कमांडर था. सालमेह हमास के खान यूनुस ब्रिगेड का कमांडर था. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका के खिलाफ चीन बना रहा नई सबमरीन, जानिए किसके पास कितनी पनडुब्बियां?

Advertisement

मोहम्मद नेहमी नसीर... हिजबुल्ला की अजिज यूनिट के कमांडर को 3 जुलाई 2024 को लेबनान के हउच इलाके में एयरस्ट्राइक के जरिए मारा गया. 

मुहम्मद मुस्तफा अयूब... लेबनान के सेला में 17 जून 2024 को हिजबुल्लाह के रॉकेट और मिसाइल यूनिट के कमांडर को एयरस्ट्राइक में मार गिराया. 

दाहिने... मोहम्मद डायेफ, हमास की मिलिट्री विंग का डिप्टी कमांडर. (फोटोः रॉयटर्स)

तालेब अब्दुल्लाह... हिजबुल्ला के नस्र यूनिट के कमांडर को 11 जून 2024 को लेबनान के ज्वाया इलाके में एयरस्ट्राइक से मारा. 

सईद अबियार... 3 जून 2024 को सीरिया के हय्यान अलेप्पो में IRGC कमांडर को एयरस्ट्राइक से मार गिराया. 

मोहम्मद रजा जहेदी... 1 अप्रैल 2024 को सीरिया के दमिश्क में लेबनान और सीरिया के कुद्स फोर्स कमांडर को एयरस्ट्राइक में मार गिराया. 

यह भी पढ़ें: Israel on Fire: हिजबुल्लाह ने इतने रॉकेट दागे कि इजरायल के जंगलों में लगी भयानक आग... Video

मारवान इस्सा/गाजी अबु तामा... गाजा पट्टी के नुसैरत में 10 मार्च 2024 को दोनों को एयरस्ट्राइक में मारा गया. इस्सा हमास मिलिट्री विंग का हमास मिलिट्री विंग का डिप्टी कमांडर था. तामा सीनियर हमास कमांडर था. 

सादेग ओमिदजादेह... सीरिया के दमिश्क में 20 जनवरी 2024 को कुद्स फोर्स के इंटेलिजेंस प्रमुख को मारा गया. 

अली हुसैन बर्जी... 9 जनवरी 2024 को लेबनान के खिरबेट सेल्म में हिजबुल्लाह के एरियल फोर्सेस के कमांडर को एयर स्ट्राइक में मारा गया. 

Advertisement

विसम अल-ताविल... लेबनान के माजदेल सेल्म में 8 जनवरी 2024 को हिजबुल्लाह के रेडवान फोर्स के सीनियर कमांडर को एयरस्ट्राइक में मारा गया. 

सालेह अल-अरौरी... लेबनान के दाहिए में 2 जनवरी 2024 को हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के डिप्टी चेयरमैन को ड्रोन एयरस्ट्राइक में मारा गया. 

राजी मौसावी... सीरिया के सइदह जैनब में 25 दिसंबर 2023 को IRGC कुद्स फोर्स के कमांडर को एयरस्ट्राइक में मारा गया. 

इब्राहिम बियारी... 31 अक्तूबर को गाजा पट्टी में 7 अक्तूबर के नरसंहार के मास्टरमाइंड और नुखबा के हमास कमांडर को एयरस्ट्राइक में मारा गया. 

यह भी पढ़ें: Israel Aerial Shield: दुश्मन का काल, हर लेयर में मिसाइलों की नई रेंज... ऐसे काम करता है इजरायल का 'हवाई कवच'

बिलाल अल केद्रा... कफ्र अजा नरसंहार के लिए जिम्मेदार हमास कमांडर को 15 अक्तूबर 2023 को गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक करके मारा गया. 

मुराद अबु मुराद... 13 अक्तूबर को गाजा पट्टी में हमास के एरियल यूनिट के हेड को एयरस्ट्राइक में मारा गया. 

अली काधी... हमास के नुखबा यूनिट के कंपनी कमांडर को 13 अक्तूबर को गाजा पट्टा में ड्रोन स्ट्राइक से मारा गया. 

अली ओकाशा अबु जाराह/जहीर सादी अबु आला... 21 सितंबर 2023 को सीरिया के बेट जिन में इस्लामिक जिहादियों को ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया. 

Advertisement

खलील बहतिनी/जिहाद घानेम/तारेक इजेद दिन... 9 मई 2023 को गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादी आतंकियों को एयरस्ट्राइक में मारा गया. 

अली रामजी अल-असद... 19 मार्च 2023 को सीरिया के दमिश्क में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादी इंजीनियर को मारा गया. 

तसीर जबारी... फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद मूवमेंट का मिलिट्री लीडर गाजा शहर में 5 अगस्त 2022 को एयरस्ट्राइक में मारा गया.

यह भी पढ़ें: Israel Vs Iran: ईरान के पास ग्राउंड फोर्स ज्यादा तो इजरायल के पास टेक्नोलॉजी और हथियार... सीधी जंग हुई तो कौन पड़ेगा भारी? 

हसन सयद खोदेई... 22 मई 2022 को ईरान के तेहरान में कुद्स फोर्स के कर्नल को गोली मारी गई. ये काम मोसाद ने किया. 

बसेम इस्सा... हमास के सिक्योरिटी काउंसिल मेंबर को 12 मई 2021 को गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक में मारा गया. 

मोहम्मद अबदुल्लाह फायद... हमास कमांडर को 10 मई 2021 को गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक में मारा गया. 

मोहसिन फक्रीजादेह... तेहरान में 27 नवंबर 2020 को ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के सीनियर लीडर को मोसाद ने मारा. साथ में ईरान के 20 एजेंट्स भी मारे गए. इसमें एक टन का सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग गन इस्तेमाल किया गया था. 

अबदुल्लाह अहमद अबदुल्लाह... तेहरान में 7 अगस्त 2020 को अलकायदा के सेकेंड इन कमांड को मोसाद ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement