Advertisement

बिल में से खोज-खोजकर मार रहा इजरायल... हिज्बुल्लाह-हमास के 230 ठिकाने हैवी बमबारी से उड़ाए

इजरायल की सेना लेबनान और गाजा में हिज्बुल्लाह के आतंकियों को बिलों से निकाल कर खत्म कर रही है. पिछले 24 घंटों में इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने हमास-हिज्बुल्लाह के 230 से ज्यादा ठिकानों को बर्बाद कर दिया. हवाई हमले के साथ-साथ ग्राउंड ऑपरेशन भी चालू है. जिससे हिज्बुल्लाह की हालत पस्त होती जा रही है.

लेबनान और गाजा पट्टी के हर कोने की तलाश कर रहे हैं इजरायली डिफेंस फोर्सेस के जवान. लेबनान और गाजा पट्टी के हर कोने की तलाश कर रहे हैं इजरायली डिफेंस फोर्सेस के जवान.
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

इजरायल अपने वादे को पूरा करने में जुटा है. लेबनान और गाजा से हिज्बुल्लाह का सफाया करके रहेगा. पिछले 24 घंटें में इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने हमास-हिज्बुल्लाह के 230 से ज्यादा ठिकानों को टारगेट किया. उन्हें बर्बाद किया. इजरायल हिज्बुल्लाह आतंकियों को उनके बिलों से निकाल-निकाल कर मार रहा है. 

दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के कई लॉन्च पैड्स को तबाह किया है. इन्हीं लॉन्च पैड्स से रॉकेट और ड्रोन दागकर हिज्बुल्लाह उत्तरी इजरायल के निवासियों की जान लेता था. इसके अलावा कई एयरस्ट्राइक किए गए हैं, जिसमें कई आतंकियों को मारा गया है. कई हिज्बुल्लाह ठिकाने बम गिराकर खत्म कर दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिना जमीन पर उतरे तबाही... US से मिले MK-84 बम और हेलफायर मिसाइल हैं इजरायल की असली ताकत, इन्हें गिराकर मचा रहा तबाही

ग्राउंड ऑपरेशंस के जरिए भी इजरायली सेना ने कई हिज्बुल्लाह लड़ाकों को मारा है. उनके अड्डों से खतरनाक हथियारों का जखीरा बरामद किया है. जिसमें एंटी-टैंक मिसाइलें भी शामिल हैं. कम से कम 100 से ज्यादा हिज्बुल्लाह अड्डे खत्म किए गए हैं. उनकी इमारतें गिराई गई हैं. हथियार जब्त किए गए हैं. 

हमास-हिज्बुल्लाह के खिलाफ एकसाथ जंग

लेबनान के अलावा गाजा पट्टी में भी इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन कर रही है. वहां भी हमास और हिज्बुल्लाह आतंकियों के ठिकानों को एयरस्ट्राइक से या फिर ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए खत्म किया जा रहा है. गाजा पट्टी में आतंकियों के ठिकानों से दर्जनों रॉकेट लॉन्चर्स, हथियार जैसे ग्रैनेड्स, एके-47 राइफल्स मिले हैं. जिन्हें या तो बर्बाद कर दिया गया है. फिर जब्त कर लिया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल की ओर जा रही थी यमन की हाइपरसोनिक मिसाइल, फिर...

185 हिज्बुल्लाह टारगेट्स पर हवाई हमला

इजरायली एयरफोर्स ने ग्राउंड ऑपरेशन को सपोर्ट करने के लिए लेबनान में 185 हिज्बुल्लाह टारगेट्स को निशाना बनाया है. गाजा में 45 हमास टारगेट्स खत्म किए गए हैं. इन हवाई हमलों में आतंकियों के अड्डों, हथियार डिपो, सैन्य ढांचों और हथियार स्टोरेज फैसिलिटी को खत्म किया जा रहा है. 

इजरायली सेना ने कहा है कि वो अत्यधिक अलर्ट मोड पर हैं. लगातार लेबनान और गाजा की स्थितियों का जांच कर रहे हैं. खबर मिलते ही आतंकियों के ठिकानों को खत्म कर रहे हैं. ये तब तक जारी रहेगा जब तक हिज्बुल्लाह और हमास का खात्मा पूरी तरह से नहीं हो जाता. इजरायली सेना लगातार अपने फाइटर जेट्स के जरिए हमला कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement