Advertisement

सटीक निशाना, मीडियम रेंज, मारक क्षमता बेमिसाल... भारत ने टेस्ट की नई 'रहस्यमयी मिसाइल'

देश की स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड और DRDO ने 23 अप्रैल 2024 को नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. इस मिसाइल का नाम तो नहीं बताया गया है लेकिन डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अग्नि प्राइम जैसी मिसाइल हो सकती है. या उससे बेहतर वर्जन. इस मिसाइल की रेंज इतनी है कि ये पाकिस्तान और चीन के कई शहरों को बर्बाद कर सकती है.

नई तकनीक से लैस मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण तो किया गया है लेकिन उसके नाम, रेंज, ताकत का खुलासा नहीं किया गया है. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः DRDO) नई तकनीक से लैस मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण तो किया गया है लेकिन उसके नाम, रेंज, ताकत का खुलासा नहीं किया गया है. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः DRDO)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

DRDO और स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (SFC) ने 23 अप्रैल को देश में बनी नई बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मध्यम दूरी की मिसाइल है. इस मिसाइल का नाम क्या है, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है. लेकिन देश के रक्षा एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि यह Agni-Prime मिसाइल का लेटेस्ट वर्जन है. या उससे एडवांस कोई नई मिसाइल है. 

Advertisement

इस मिसाइल के बनने और सफल परीक्षण के बाद यह बात पुख्ता हो गई है कि देश की सुरक्षा में यह मिसाइल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मीडियम रेंज की मिसाइल का मतलब है कि ये 800 से 2400 किलोमीटर की रेंज में हमला कर सकती है. वैसे लॉन्च प्लेटफॉर्म के हिसाब से मीडियम रेंज का मतलब बदल जाता है. 

यह भी पढ़ें: क्या चीन-PAK की मिसाइलों से बचने के लिए भारत के पास है पर्याप्त डिफेंस सिस्टम?

अभी हाल ही में ओडिशा के तट से इसी रेंज की न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया गया था. 34.5 फीट लंबी मिसाइल पर एक या मल्टीपल इंडेपेंडटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) वॉरहेड लगा सकते हैं. यानी एकसाथ कई टारगेट्स पर हमला कर सकते हैं.  

आइए जानते हैं देश की अन्य मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों के बारे में... 

Advertisement

Agni-1... यह देश की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसकी रेंज 900 से 1200 किलोमीटर है. इसमें पारंपरिक और परमाणु हथियार लगा सकते हैं. यह 2002 से देश की सुरक्षा में तैनात है. भविष्य में अग्नि-प्राइम इस मिसाइल की जगह लेगी. 

यह भी पढ़ें: PAK हो या चीन... सीमा में रहकर IAF कर सकती है टारगेट हिट, नई मिसाइल का परीक्षण सफल

Agni-2... यह भी सतह से सतह पर मार करने वाली मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसकी रेंज 2000 से 3500 किलोमीटर है. यह भी पारंपरिक या परमाणु हथियार लेकर टारगेट पर हमला कर सकती है. यह 2010 से देश की रक्षा कर रही है. 

K-4... यह पनडुब्बी से दागी जाने वाली मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 3500 किलोमीटर है. यह भी देश की परमाणु और अटैक पनडुब्बियों मैं तैनात है. 

दुनिया से क्या छिपा रही है भारत की सेना और सरकार

कहा जा रहा है कि यह अग्नि परिवार की मिसाइल नहीं है. अगर ऐसा है तो भारत ने क्या एकदम नई मिसाइल बना ली है. जिसके बारे में वह दुनिया को नहीं बताना चाहता. सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मीडियम रेंज की इस बैलिस्टिक मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने टेस्ट पास किए. टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. इसकी ऑपरेशनल कैपेबिलिटी बहुत ही शानदार है. इसमें कई नई टेक्नोलॉजी लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement