Advertisement

BrahMos Missile Export: 10 दिन में फिलिपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल एक्सपोर्ट करेगा भारत

अगले दस दिनों में भारत अपनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल Brahmos फिलिपींस को एक्सपोर्ट करने वाला है. यह खुलासा DRDO के प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने किया है. मार्च के तक फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट मिल जाएंगे.

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि दस दिनों के अंदर फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइलों का एक्सपोर्ट होने लगेगा. डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि दस दिनों के अंदर फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइलों का एक्सपोर्ट होने लगेगा.
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

भारत अगले दस दिनों में फिलिपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की यूनिट देना शुरू कर देगा. भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि मार्च तक फिलिपींस को ब्रह्मोस मिसाइलें मिल जाएंगी. 

इसके अलावा डॉ. कामत ने बताया कि निकट भविष्य में भारतीय सेनाओं में डीआरडीओ द्वारा विकसित कई स्वदेशी हथियार शामिल होने वाले हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः नौसेना कि ब्रह्मोस मिसाइल हुई और ताकतवर...

डॉ. कामत ने बताया कि एलसीए-एमके1, अर्जुन-एमके1ए, क्यूआरएसएएम सेना में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा आकाश मिसाइल सिस्टम के कई स्क्वॉड्रन सेना में शामिल होंगे. इसके अलावा कई और टैक्टिकल मिसाइलें भी सेना में बहुत जल्द शामिल होंगी. 

डीआरडीओ को मिले एटीएजीएस हॉवित्जर का मेगा ऑर्डर मार्च तक खत्म हो जाएगा. यह भारतीय हॉवित्जर के लिए बड़ी सफलता है. भारत फोर्ज और टाटा एडवांस सिस्टम ने मिलकर इन 307 एटीएजीएस हॉवित्जर को बनाया है. 

इसके अलावा एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के इंजन को विकसित करने के लिए डीआरडीओ साफरान (Safran) कंपनी से बातचीत कर रहा है. लेकिन अंतिम फैसला नहीं हुआ है. 

इस साल जून के अंत तक लाइट टैंक यानी जोरावर के ट्रायल पूरे हो जाएंगे. इसके बाद उन्हें भारतीय सेना को सौंप दिया जाएगा, ताकि वो फील्ड ट्रायल्स को पूरा कर सकें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement