Advertisement

चीन के Type 15 लाइट टैंक के मुकाबले कितना दमदार है भारत का Zorawar टैंक?

भारत का Zorawar टैंक बहुत ऊंचाई वाले इलाकों में भी आसानी से चल सकता है. इसके ट्रायल्स सफल रहे हैं. इसकी तुलना चीन के Type-15 टैंक से की जा रही है. चीन के Type 15 लाइट टैंक के मुकाबले कितना दमदार है भारत का Zorawar टैंक?

फील्ड ट्रायल के दौरान जोरावर टैंक. फील्ड ट्रायल के दौरान जोरावर टैंक.
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

भारतीय सेना के लिए बनाए गए हल्के टैंक Zorawar का सीधा मुकाबला चीन के Type 15 लाइट टैंक से की जा रही है. जोरावर को कॉम्बैट व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (CVRDE) ने बनाया है. यह DRDO की ही एक शाखा है. इसके साथ लार्सेन एंड टुब्रो और सैकड़ों छोटे उद्योगों ने मदद की है. 

यहां नीचे वीडियो में देखिए फील्ड ट्रायल

Advertisement

सवाल ये है कि ऐसे टैंक की जरूरत क्यों है? 

असल में चीन ने हिमालय में 500 हल्के टैंक तैनात कर रखे हैं. उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना के लिए जोरावर टैंक बनाया गया है. इसमें से ड्रोन उड़ा सकते हैं. एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दाग सकते हैं. गोले दाग सकते हैं. मशीनगन चला सकते हैं. हिमालय पर तैनात चीन के टाइप-15 टैंकों की धज्जियां उड़ा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: PAK नौसैनिक युद्धाभ्यास में चीन शामिल... हिंद महासागर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी

यह टी-72 या टी-90 जितना भारी नहीं है. इसलिए इस टैंक को हेलिकॉप्टर से उठाकर आसानी से चीन सीमा के पास पहुंचाया जा सकता है. इसके अलावा यह खुद पहाड़ों पर चढ़ सकता है. भारतीय सेना इस टैंक को लद्दाख में चीन सीमा के पास तैनात करने की तैयारी में है.ज़ोरावर को पंजाबी भाषा में बहादुर कहते हैं. 

Advertisement

जमीन हो या पानी कहीं भी चल सकता है

यह एक आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसके कवच पर बड़े से बड़े हथियार का असर न हो. इसके अंदर बैठे सैनिक सुरक्षित रहे. इसकी मारक क्षमता बेहद घातक है. यह एंफिबियस है. यानी जमीन पर चल सकता है, साथ ही नदियों में तैर सकता है. किसी भी तरह के जलस्रोत को पार कर सकता है.

यह भी पढ़ें: साल के अंत तक मिलेगा S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वॉड्रन, सिलिगुड़ी में होगा तैनात

इसका वजन मात्र 25 टन है. इसमें 105 मिलिमीटर की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) भी लगा सकते हैं. भारतीय सेना ने पहले 59 जोरावर का ऑर्डर दिया है. लेकिन कुल मिलाकर सेना ऐसे 354 टैंक खरीदेगी. इसके बाद इन टैंकों को चीन की सटी सीमा यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात किया जाएगा. इन्हें चलाने के लिए सिर्फ तीन लोगों की जरूरत होगी. 

इसे हेलिकॉप्टर से कहीं भी ले जाया जा सकेगा

हल्का होने की वजह से इसे उठाकर कहीं भी पहुंचाया जा सकेगा. इसकी नली 120 mm की है. ऑटोमैटिक लोडर है, यानी गोले अपने आप लोड होंगे. रिमोट वेपन स्टेशन है, जिसके ऊपर 12.7 mm की हैवी मशीन गन लगाई जा सकती है. ज़ोरावर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन इंटीग्रेशन, एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम, हाई डिग्री ऑफ सिचुएशनल अवेयरनेस जैसी तकनीके भी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Aero India 2025: पहली बार भारत आ रहा रूस का एडवांस फाइटर जेट, डील हुई तो चीन-पाक के लिए बढ़ेगी मुश्किल

इसमें मिसाइल फायरिंग की क्षमता होगी. दुश्मन के ड्रोन्स को मार गिराने के यंत्र, वॉर्निंग सिस्टम भी लगे हैं. इलेक्ट्रिकल गन कंट्रोल सिस्टम लगा है. माइनस 10 डिग्री से लेकर 42 डिग्री की चढ़ान या ढलान पर उतर सकता है. इसकी अधिकतम गति 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है. लेजर वॉर्निंग सिस्टम लगा है. 

पर जोरावर क्या चीन के टैंक से दमदार है...

चीन ने अपनी तरफ जो टैंक लगाए हैं, वो 33 से 36 टन के हैं. उन्हें आसानी से एयरलिफ्ट किया जा सकता है. चीन के पास ऐसे 500 टैंक हैं. इनकी लंबाई 30.18 फीट है. इसमें भी तीन लोग बैठते हैं. इसमें 105 mm की मुख्य नली है. इसमें ऑटोलोडर है. यह टैंक 38 राउंड गोले स्टोर कर सकता है. रिमोट से चलाने वाला वेपन स्टेशन है. 12.7 मिलिमीटर की मशीन गन है. ऑटोमैटिक ग्रैनड लॉन्चर लगा है. इसकी स्पीड 70 km/hr है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement