Advertisement

महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने विंग कमांडर पर लगाए रेप के आरोप, वायुसेना ने शुरू की जांच

भारतीय वायुसेना ने महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न के आरोपों के बाद आंतरिक जांच शुरू की है. जम्मू-कश्मीर में वायुसेना स्टेशन के विंग कमांडर पर महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने ये आरोप लगाए हैं.

भारतीय वायुसेना ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो- गेटी) भारतीय वायुसेना ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो- गेटी)
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

भारतीय वायुसेना ने एक महिला फ्लाइंग ऑफिसर द्वारा विंग कमांडर पर लगाए गए रेप, मानसिक उत्पीड़न और पीछा करने के आरोपों के बाद आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना जम्मू-कश्मीर में एक वायुसेना स्टेशन में हुई है. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महिला फ्लाइंग ऑफिसर की शिकायत पर वायुसेना स्टेशन के विंग कमांडर के खिलाफ FIR दर्ज की है. यह मामला बडगाम पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत दर्ज किया गया है. यह धारा उन लोगों के लिए हैं, जो किसी ऊंचे पद पर बैठे होते हैं. 

Advertisement

महिला अधिकारी ने विंग कमांडर पर यौन उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. यह घटना 31 दिसंबर, 2023 को ऑफिसर्स मेस में न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुई थी, जब विंग कमांडर ने कथित तौर पर अपने कमरे में महिला अधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement