Advertisement

सीमा पार कर पाकिस्तान में गिरा भारतीय ड्रोन, PAK आर्मी के कब्जे में टैक्टिकल UAV

भारत का एक ड्रोन पाकिस्तान में सीमा पार अनजाने में चला गया. जो अब पाकिस्तानी आर्मी के कब्जे में है. यह घटना आज यानी 23 अगस्त 2024 की सुबह साढ़े नौ बजे हुई. इसे लेकर भारतीय सेना पाकिस्तानी आर्मी के साथ डीजीएमओ लेवल की बातचीत करेगा.

कुछ X (पुराना ट्विटर) हैंडल पर इस तरह के ड्रोन की तस्वीर दिखाई जा रही है. कुछ X (पुराना ट्विटर) हैंडल पर इस तरह के ड्रोन की तस्वीर दिखाई जा रही है.
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

पाकिस्तानी आर्मी ने सीमा पार भारतीय सेना के एक ड्रोन को पकड़ा है. ये ड्रोन सर्विलांस ड्यूटी पर था, जो अनजाने में लाइन ऑफ कंट्रोल पार गया. घटना आज यानी 23 अगस्त 2024 की सुबह साढ़े 9 बजे की है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय थल सेना का टैक्टिकल यूएवी यानी स्विच ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके पाकिस्तान में गिर गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुश्मन की जमीन से उसके अंतरिक्ष तक... कहीं भी तबाही ला सकती है Prithvi-2 बैलिस्टिक मिसाइल, यूजर ट्रायल सफल

कुछ इस तरह का दिखता है भारतीय सेना का ड्रोन. (प्रतीकात्मक फोटोः विकिपीडिया)

ड्रोन अनजाने में सीमा पार पहुंचा है. घटना राजौरी सेक्टर की है. पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है. यह ड्रोन रूटीन सर्विलांस उड़ान पर था. तभी यह घटना घट गई. संभवना ये जताई जा रही है कि इसे लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ  मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की बातचीत दोनों देशों के बीच हो. यह ड्रोन भिंभर गली सेक्टर के दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा में निकियाल सेक्टर में गिरा है. इसमें किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आ गई थी. 

यह भी पढ़ें: National Space Day 2024: यूनिवर्सल डॉकिंग, 5 मॉड्यूल्स... ऐसा होगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, रह सकेंगे 6 एस्ट्रोनॉट्स

Advertisement

पाकिस्तान ने अब तक भारत के कितने ड्रोन पकड़े हैं, इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह इस तरह का पहला मामला है. इस ड्रोन में किसी तरह का हथियार नहीं लगा था. यह सिर्फ एक सर्विलांस ड्रोन था. जो करीब सात किलोग्राम वजनी है. यह एक बार में एक घंटा उड़ान भरने की क्षमता रखता है. इसमें दिन और रात में सर्विलांस के लिए HD कैमरा लगा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement