Advertisement

नाविक को बचाने गए कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, रेस्क्यू के लिए 4 जहाज-2 एयरक्राफ्ट तैनात

गुजरात के पोरबंदर में रात में एक जहाज से जख्मी सदस्य की मदद करने पहुंचे इंडियन कोस्टगार्ड के हेलिकॉप्टर को समंदर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जिसकी वजह से तीन क्रू मेंबर लापता है. एक सदस्य रिकवर हो गया है. रेस्क्यू के लिए कोस्टगार्ड ने चार जहाज और 2 एयरक्राफ्ट तैनात किया है.

ये है भारतीय तटरक्षक बल का ALH हेलिकॉप्टर. (प्रतीकात्मक फोटोः PIB) ये है भारतीय तटरक्षक बल का ALH हेलिकॉप्टर. (प्रतीकात्मक फोटोः PIB)
शिवानी शर्मा/ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

गुजरात के पोरबंदर में समंदर के पास मोटर टैंकर हरी लीला में एक क्रू मेंबर जख्मी था. जहाज से भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coastguard) को इमरजेंसी कॉल आई. इसके बाद कोस्टगार्ड ने अपने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) को मदद के लिए भेजा. ये बात 2 सितंबर की रात करीब 11 बजे की है. 

समंदर में गए हेलिकॉप्टर को किसी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वह समंदर में गिर पड़ा. जिससे उसमें मौजूद कोस्टगार्ड के जवान समंदर में गिर गए. एक जवान को तो खोज लिया गया है. जबकि तीन की खोज जारी है. इसके लिए इंडियन कोस्टगार्ड ने चार जहाज और 2 खोजी एयरक्राफ्ट रेस्क्यू पर तैनात किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: जंग में नया हथियार... आग उगलने वाला ड्रोन, दुश्मन पर उगलता है पिघला लोहा

आइए जानते हैं ALH के बारे में...  

ALH Dhruv ऐसा हेलिकॉप्टर है, जो भारत की तीनों सेनाओं के पास है. इंडियन एयरफोर्स के पास 107, इंडियन आर्मी के पास 191 और नेवी के पास 14 हेलिकॉप्टर्स हैं. नेवी ने 11 और आर्मी ने 73 हेलिकॉप्टर और ऑर्डर कर रखे हैं. इन ऑर्डर से ही पता चलता है कि ये कितने काम का है. 

ध्रुव हेलिकॉप्टर को दो पायलट उड़ाते हैं. इनमें 12 सैनिक बैठ सकते हैं. 52.1 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 16.4 फीट है. अधिकतम गति 291 KM प्रतिघंटा है. यह एक बार में 630 किमी तक उड़ान भर सकता है. 20 हजार फीट की अधिकतम ऊंचाई तक जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तू मेरा भाई है, तेरे लिए जान दे दूंगा... क्या शराब पीकर सच बोलते हैं लोग? जानिए असली वजह

यह एक यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है यानी आमतौर पर जवानों और कार्गो ले आने और ले जाने का काम करता है. लेकिन इसी ध्रुव हेलिकॉप्टर के प्लेटफॉर्म पर देश में तीन शानदार हेलिकॉप्टर बनाए गए हैं. पहला लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड, दूसरा हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर रुद्र और तीसरा लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर.  

ध्रुव के प्लेटफॉर्म पर बने अन्य हेलिकॉप्टर... 

लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड 

भारतीय वायुसेना और थल सेना अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड का इस्तेमाल कर रही है. 8 हेलिकॉप्टर बने हैं. 15 और बनेंगे. इसे दो पायलट उड़ाते हैं. 51.10 फीट लंबे हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 15.5 फीट है. इसपर 700 KG के हथियार लगा सकते हैं. अधिकतम गति 268 किमी प्रतिघंटा है. 550 किलोमीटर रेंज हैं. लगातार 3.10 घंटे उड़ सकता है. अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 20 मिमी की तोप लगी है. चार हार्डप्वाइंट्स हैं यानी रॉकेट्स, मिसाइल और बम लगाए जा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने बनाई नई बैलिस्टिक मिसाइल Hrim-2, रेंज मॉस्को तक... टक्कर इस्कंदर को

एचएएल रुद्र 

यह एक हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है. IAF के पास 16 और Army के पास 75 हैं. इसे भी दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें भी 12 जवान बैठते हैं. यह 52.1 फीट लंबा है. 10.4 फीट चौड़ा है. 16.4 फीट ऊंचा है. अधिकतम गति 280 किमी प्रतिघंटा. रेंज 590 किमी है. अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 20 मिमी की एक एम621 कैनन, 2 मिस्ट्रल रॉकेट्स, 4 FZ275 LGR मिसाइल, 4 ध्रुवास्त्र मिसाइल तैनात किए जा सकते हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Indian Army तैनात करेगी रोबोटिक खच्चर और माल ढोने वाले ड्रोन्स... ये है प्लान

एचएएल एलयूएच 

यह एक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर. IAF और Army ने 6-6 ऑर्डर किए हैं. इसे भी दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें 6 लोग बैठ सकते हैं. 37.8 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 11.1 फीट है. अधिकतम गति 250 किमी प्रतिघंटा है. 500 KG वजन के साथ एक बार में 350 किमी की उड़ान भर सकता है. खाली 500 किमी तक. अधिकतम 21,300 फीट तक जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement