Advertisement

भारतीय सेना के लिए खरीदे जाएंगे 5000 Vajra... चीन-PAK का वार बेकार करेगा स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम

भारतीय रक्षा मंत्रालय देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए 'स्वदेशी S-400' तैनात करना चाहती है. इसके लिए नया हथियार इस्तेमाल होगा. इसका नाम वज्र है. टेस्टिंग वगैरह पूरी हो चुकी है. यह छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे देश में ही विकसित किया गया है. आइए जानते हैं इसकी ताकत...

ये है वज्र एयर डिफेंस सिस्टम, जिसका हाल ही में डीआरडीओ ने सफल परीक्षण किया था. (फोटोः पीटीआई) ये है वज्र एयर डिफेंस सिस्टम, जिसका हाल ही में डीआरडीओ ने सफल परीक्षण किया था. (फोटोः पीटीआई)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

भारतीय रक्षा मंत्रालय (Indian MoD) 2 से 5 हजार वज्र एयर डिफेंस सिस्टम (Vajra Air Defence System) खरीदने की तैयारी में है. इसका पूरा नाम है वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS). इसका इस्तेमाल भारत की तीनों सेनाएं करेंगी. इसका फायदा ये है कि इसकी मदद से दुश्मन के यान, विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन को मारकर गिराया जा सकता है.  

Advertisement

यहां नीचे देखिए इस नए एयर डिफेंस सिस्टम का Video

यह भी पढ़ें: चीन-PAK की हालत होगी खराब... भारत टेस्ट करने जा रहा सबसे खतरनाक मिसाइल, देखिए Video

इस साल फरवरी महीने में दो बार DRDO ने इसका परीक्षण किया था. ओडिशा के तट पर हुई टेस्टिंग में इसने सभी मानकों को तय किया था. ट्रायल्स कई वर्षों से होते आ रहे हैं. यह एयर डिफेंस सिस्टम रूस के S-400 की तरह ही है. इस मिसाइल की स्पीड एयर डिफेंस सिस्टम के हिसाब से बेहतरीन है.  

कहीं से भी दागी जा सकती है ये मिसाइल

वज्र को जमीन पर मौजूद मैन पोर्टेबल लॉन्चर से दाग सकते हैं. यानी इसे आराम से किसी भी जगह ले लॉन्च किया जा सकता है. चाहे वह चीन की सीमा से सटे हिमालय के पहाड़ हों. या फिर पाकिस्तान से सटी रेगिस्तानी सीमा. इससे विमान, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, मिसाइल या ड्रोन को मार सकते हैं.  

Advertisement

कम दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल है वज्र

वज्र असल में एक कम दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल है. इस हवाई रक्षा कवच को देश में ही बनाया गया है. इसे बनाने में डीआरडीओ की मदद हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमारत ने की है. 

इस मिसाइल में कई आधुनिक तकनीकें लगी हैं. जैसे- ड्यूल बैंड IIR सीकर, मिनिएचर रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम, इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स. इसका प्रोपल्शन सिस्ट ड्यूल थ्रस्ट सॉलिड मोटर है, जो इसे तेज गति प्रदान करता है. इस मिसाइल का इस्तेमाल भारतीय सेनाएं एंटी-एयरक्राफ्ट वॉरफेयर में कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: ईरान के सीक्रेट अंडरग्राउंड बंकर... यहां रखे जाते हैं फाइटर जेट, मिसाइलें और बॉम्बर, देखिए Video

1800 km/hr की स्पीड से करती है हमला

Vajra का वजन 20.5 kg है. लंबाई करीब 6.7 फीट और व्यास 3.5 इंच है. यह अपने साथ 2 kg वजन का हथियार ढो सकता है. इसकी रेंज 250 मीटर से 6 km है. अधिकतम 11,500 फीट तक जाता है. अधिकतम गति 1800 किमी प्रतिघंटा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement