
भारतीय नौसेना का युद्धपोत 'इंफाल' सोमवार को मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस पहुंचा. यह जहाज 12 मार्च को होने वाले मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगा. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस की यात्रा कर रहे हैं.
इस समारोह में भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी, युद्धपोत 'इंफाल' और भारतीय वायुसेना की 'आकाश गंगा' स्काइडाइविंग टीम भी हिस्सा लेगी. भारतीय नौसेना के अनुसार, जहाज मार्चिंग टुकड़ी, नौसेना बैंड और हेलिकॉप्टर के जरिए परेड और फ्लाईपास्ट में भाग लेगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 'इंफाल' 10 से 14 मार्च तक पोर्ट लुइस में रहेगा. इस दौरान भारत और मॉरीशस के बीच सैन्य प्रशिक्षण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, खेल और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे.
भारतीय नौसेना ने कहा कि इस जहाज की तैनाती भारत के हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) को सुरक्षित और स्थिर बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. खासकर मॉरीशस जैसे द्वीपीय देशों के साथ भारत का रक्षा सहयोग इस पहल का अहम हिस्सा है.
बता दें कि 'इंफाल' दिसंबर 2023 में नौसेना में शामिल किया गया था. यह प्रोजेक्ट 15B (विशाखापत्तनम क्लास) का तीसरा स्वदेशी विध्वंसक जहाज है. अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकों से लैस यह जहाज दुनिया के सबसे उन्नत युद्धपोतों में शामिल है.