Advertisement

ड्रोन हमले में जख्मी रूसी सैनिक ने कॉमरेड से कहा- मुझे सिर में गोली मार दो... और साथी ने, देखिए Video

यूक्रेन और रूस की जंग जारी है. यूक्रेन छोटे-छोटे ड्रोन से रूसी सैनिकों पर हमला करता है. ऐसे ही एक हमले में रूसी सैनिक जख्मी हो जाता है. वह अपने साथ चल रहे साथी कॉमरेड से कहता है कि उसके सिर पर गोली मार दे. साथी उसे गोली मारकर आगे बढ़ जाता है. इसका Video अब सामने आया है.

ऊपर बाएं... ड्रोन हमला, उसके बाद जख्मी होकर गिरा रूसी सैनिक. बाद में साथी ने उसे गोली मार दी. ऊपर बाएं... ड्रोन हमला, उसके बाद जख्मी होकर गिरा रूसी सैनिक. बाद में साथी ने उसे गोली मार दी.
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

रूस-यूक्रेन जंग का एक Video सामने आया है. जिसमें तीन रूसी सैनिक एक खाली मैदान से होकर गुजर रहे हैं. अचानक एक छोटा सा ड्रोन उड़ता हुआ आता है. वह बीच वाले सैनिक पर हमला करता है. सैनिक से टकरा कर ड्रोन फट जाता है. यूक्रेन इस तरह के हमलों को FPV ड्रोन अटैक कहता है. यह सैनिकों, टैंकों, बख्तरबंद वाहनों पर किया जाता है. 

Advertisement

ड्रोन हमले में बीच में चल रहा सैनिक बुरी तरह से जख्मी हो जाता है. मैदान के बीच बने कच्चे रास्ते पर गिर पड़ता है. इसके बाद वह जो करता है, उसके लिए बहुत ज्यादा हिम्मत चाहिए. वह पीछे आ रहे अपने साथी कॉमरेड से इशारे में कहता है कि उसके सिर पर गोली मार दे. यह नजारा वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है. 

यह भी पढ़ें: ताइवान, अमेरिका और फिलीपींस... तीन तरफ से जंग की तैयारी में चीन, कायराना हरकतों से उकसा रहा इन देशों को

यहां नीचे देखिए इस घटना का Video

पीछे चल रहा साथी उसके पास आता है. अपनी AK सीरीज की असॉल्ट राइफल से घायल रूसी सैनिक की कनपटी पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से एक गोली मार देता है. इसके बाद वह आगे की तरफ बढ़ जाता है. दुश्मन के हाथों टॉर्चर होने से बचने और राज न उगलने के लिए अक्सर जख्मी सैनिक इस तरह का कदम उठाते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: यहां से शुरू होगा World War 3... चीन की हरकतें दुनिया में कराएंगी कलह

ड्रोन हमले में जख्मी होकर गिरने के बाद साथी को इशारा करता सैनिक कि उसे सिर में गोली मार दो.  

रूस और यूक्रेन को कितना हुआ युद्ध से नुकसान? 

यूक्रेन से जंग लड़ने में अब तक रूस के करीब पांच लाख सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन के भी करीब 50 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं. इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकती लेकिन पश्चिमी मीडिया जगत में इन्हें लेकर खबरें छापी गई हैं.  इस युद्ध में अब तक रूस ने 10 हजार आर्मर्ड गाड़ियां, जिसमें 3000 मुख्य युद्धक टैंक, 109 फिंक्स विंग एयरक्राफ्ट, 136 हेलिकॉप्टर, 346 अनमैन्ड एरियल व्हीकल यानी ड्रोन्स, 23 नौसैनिक पोत और 1500 से ज्यादा आर्टिलरी खो चुका है. 

यह भी पढ़ें: भारत के पास अब PAK से ज्यादा परमाणु हथियार... क्या न्यूक्लियर जखीरा बढ़ाकर दुनिया जंग की ओर बढ़ रही?

रूस में अब तक 70 से ज्यादा कब्रिस्तान बनाए गए

फरवरी 2022 से अब तक हर दिन रूस और यूक्रेन में सैनिकों और आम लोगों की लाशें गिर रही हैं. सटीक आंकड़ा किसी भी देश के पास नहीं है. न ही किसी संस्था के पास. युद्ध में अक्सर एक देश दूसरे देश के आंकड़ें ज्यादा बताता है. लेकिन इस बात की पुष्टि कई जगहों से हुई है कि यूक्रेन में अब तक रूस के 50 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जाता है कि रूस में युद्ध के बाद से अब तक 70 से ज्यादा कब्रिस्तान बनाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement