Advertisement

ईरान ने तैनात किया एकदम नया हथियार... इजरायल-अमेरिका के हवाई हमलों को हवा में करेगा नष्ट

अमेरिका औऱ इजरायल के हमलों से बचने के लिए ईरान ने एकदम नया एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर रहा है. इसका नाम है 9-Day एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम. यह सतह से हवा में मार करने वाला सिस्टम है. जो किसी भी फाइटर जेट्स, ड्रोन्स, हेलिकॉप्टर्स या मिसाइल को खत्म कर सकता है.

ये है ईरान का नया एयर डिफेंस सिस्टम 9-Dey. ये हवा में आने वाले किसी भी खतरे को खत्म कर सकता है. ये है ईरान का नया एयर डिफेंस सिस्टम 9-Dey. ये हवा में आने वाले किसी भी खतरे को खत्म कर सकता है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

अमेरिका और इजरायल के हमलों से बचने के लिए ईरान अपना लेटेस्ट हथियार तैनात कर रहा है. इसका नाम है 9-Dey. यह एक नए प्रकार का सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है. इसे ईरान के Sevom Khordad लॉन्ग रेंज हाई एल्टीट्यूड डिफेंस मिसाइल सिस्टम के आधार पर ही बनाया गया है. 

नए मिसाइल सिस्टम में चार ब्लॉक्स बने हैं. यानी किसी भी समय एक साथ आठ मिसाइलें दागी जा सकती है. हर ब्लॉक से दो-दो मिसाइलें फायर होंगी. इसकी तैनाती ऐसे समय की जा रही है, जब ईरान और इजरायल के बीच काफी ज्यादा तनाव चल रहा है. यह कई तरह के हवाई हमलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चुन-चुनकर दुश्मन का खात्मा... 4 साल में हमास, ईरान, हिज्बुल्लाह के 32 कमांडर निपटा चुका है इजरायल!

9-Dey मिसाइल सिस्टम से फाइटर जेट्स, ड्रोन्स, क्रूज मिसाइल को मार कर गिराया जा सकता है. इसकी रेंज 5 से 30 किलोमीटर है. इसकी मिसाइल 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. ईरानी सेना इस मिसाइल सिस्टम की ताकत और क्षमताओं को लगातार बढ़ाने पर लगी है. 

यह कम रेंज का एयर डिफेंस सिस्टम है. यानी कम ऊंचाई पर उड़ रही क्रूज मिसाइल, फाइटर जेट्स, ड्रोन्स, हेलिकॉप्टर्स या किसी एयरक्राफ्ट से गिराया जा रहा हथियारों का जखीरा क्यों न हो. ये मिसाइल इन सबको खत्म कर सकती है. इस एयर डिफेंस सिस्टम को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के लिए माइलस्टोन कहा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Iran Israel War: इस्माइल हानिया के खात्मे से क्या छिड़ेगी इजरायल-ईरान में जंग? जानिए दोनों देशों की कितनी है मिलिट्री ताकत

Advertisement

इस मिसाइल को सबसे पहले पिछले साल डिफेंडर्स ऑफ द स्काई ऑफ वेलायत नाम के युद्धाभ्यास में दिखाया गया था. ये बात है 5 से 7 नवंबर 2023 की. इस युद्धाभ्यास में इस मिसाइल सिस्टम ने सफलतापूर्वक तय टारगेट्स को इंटरसेप्ट किया था. जिसमें कई प्रकार के टारगेट्स थे. 

इसका राडार सिस्टम एक बार में ही कई तरह के टारगेट्स को पहचान कर उनपर हमला करने में सक्षम है. इसमें खोरदाद-15 मिसाइल लगाई गई है. इसमें एस-बैंड डिटेक्टशन राडार जिसका इस्तेमाल रक्षा के लिए किया जाता है. इसे दागने के लिए 6X6 मिलिट्री ट्रक चेसिस का इस्तेमाल किया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement