Advertisement

ईरान के सीक्रेट अंडरग्राउंड बंकर... यहां रखे जाते हैं फाइटर जेट, मिसाइलें और बॉम्बर, देखिए Video

Iran ने अपने फाइटर जेट्स, बमवर्षक और ड्रोन्स को छिपाए रखने के लिए जमीन और पहाड़ों के अंदर बंकर बना रखे हैं. इन सीक्रेट एयरबेस की का खुलासा पिछले साल हुआ था. लेकिन इनका एक वीडियो अब सामने आया है. यह ईरान के एयरफोर्स का पहला टैक्टिकल और सीक्रेट एयरबेस है.

ये है ईरान का अंडरग्राउंड बंकर, जहां पर फाइटर जेट्स, मिसाइलों, बमवर्षकों और ड्रोन्स को छिपाकर रखा जाता है. ये है ईरान का अंडरग्राउंड बंकर, जहां पर फाइटर जेट्स, मिसाइलों, बमवर्षकों और ड्रोन्स को छिपाकर रखा जाता है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

ईरान के सीक्रेट एयरबेस का एक वीडियो सामने आया है. यह एक भूमिगत बंकर है, जिसमें ईरानी सरकार अपने फाइटर जेट्स, बमवर्षक और अटैक ड्रोन्स को छिपाकर रखती है. इसके अलावा इन बंकरों में मीडियम रेंज की मिसाइलें भी सुरक्षित रखी जाती है. ये बंकर सतह से 500 मीटर की गहराई में मौजूद हैं. 

यहां नीचे देखिए ईरानी सीक्रेट बंकर का Video

Advertisement

इतनी गहराई किसी भी तरह के हमले से ईरानी हथियारों, मिसाइलों, फाइटर जेट्स और बमवर्षकों को बचा सकती है. यानी इन सीक्रेट एयरबेस पर किसी भी तरह के परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा. इन्हें ईरान में मिसाइल सिटी भी बुलाते हैं. इनमें ईरान अपने F-4 फाइटर जेट्स और मीडियम रेंज Emad बैलिस्टिक मिसाइलें रखता है. 

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ यूरोप में NATO तैनात करने जा रहा है 3 लाख सैनिक... क्या शुरू होने वाली है जंग?

ये बंकर 2015 में बनकर तैयार हुए थे. तब एयरोस्पेस फोर्स ऑफ द आर्मी ऑफ द गार्जियंस ऑफ द इस्लामिक रिवोल्यूशन के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह ने कहा था कि ईरान किसी भी देश से युद्ध नहीं चाहता. न शुरूआत करेगा. लेकिन किसी ने हमला किया तो ये बंकर ज्वालामुखी की तरह आग उगलेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ताइवान की सीक्रेट सुरंगों के अंदर तैयार हो रहा चीन की मौत का सामान... देखिए Photos

ब्रिगेडियर जनरल अमीर ने कहा कि इन बंकरों को सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खमैनी के आदेश पर बनाया गया है. हमारे मिसाइल और अंडरग्राउंड बेस ईरान के हर प्रांत में है. इन सभी की गहराई 500 मीटर है. इन पर किसी भी तरह का हमला बेकार साबित होगा. इनकी लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें: CIA की सीक्रेट पिस्टल, बर्फ की सुई, अंदर मछली का जहर... मरने वाले के शरीर पर नहीं छूटता था हमले का निशान

इन बंकरों के अंदर सुरंगों का बड़ा जाल है. जो सिर्फ यहां का संचालन करने वाले लोग ही जानते हैं. इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति का अंदर जाकर किसी भी तरह का हमला करना या जासूसी करना आसान नहीं होगा. यहां से ईरान एक बार में किसी भी देश पर ताबड़तोड़ मिसाइल या हवाई हमला कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: संयुक्त अरब अमीरात में सीक्रेट ULTRA ड्रोन किया तैनात... क्या चाहता है अमेरिका?

ईरान के लोरेस्तान में ही सबसे ज्यादा अंडरग्राउंड मिसाइल और फाइटर जेट्स के बेस हैं. इसके अलावा करमनशाह में दो अंडरग्राउंड बेस हैं. इसके अलावा किसी और भूमिगत बंकर का कुलासा आजतक नहीं किया गया है. लेकिन एक बात तो तय है कि इन बंकरों के पता बाहर से नहीं चलता. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement