Advertisement

Iran-Pakistan War: क्या ईरान-पाकिस्तान में शुरू हो गई जंग? दोनों ओर से एयरस्ट्राइक... जानिए मिलिट्री पावर में कौन भारी

Iran-Pakistan के बीच क्या जंग शुरू हो गई है? क्योंकि दोनों एकदूसरे के उन ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, जहां पर आतंकियों के अड्डे हैं. आतंकियों को खत्म करने की ये मुहिम कहीं दोनों देशों के बीच युद्ध न शुरू करवा दे. आइए जानते हैं कि इन दोनों देशों की मिलिट्री ताकत को...

Iran-Pakistan War... दोनों देशों ने एकदूसरे पर एयरस्ट्राइक किया है. (सभी फोटोः AFP) Iran-Pakistan War... दोनों देशों ने एकदूसरे पर एयरस्ट्राइक किया है. (सभी फोटोः AFP)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में बलूचिस्तान पर आतंकियों के ठिकानों पर ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद बलूच आतंकियों के ठिकानों पर हमले करने का दावा कर रहा है. पाकिस्तान ने भी फाइटर जेट्स और मिसाइलों के जरिए बलूच आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया. 

ईरान अपनी सेनाओं को पाकिस्तान से सटी सीमा की तरफ भेज रहा है. पाकिस्तान ने भी इसी तरह की तैयारी शुरू कर दी है. क्या दोनों देशों के बीच जंग शुरू हो गई है? आइए जानते हैं कि इन दोनों की मिलिट्री कितनी ताकतवर है? कौन किससे बेहतर है? 

Advertisement

Global Firepower की मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स की नई लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तान दुनिया की दस सबसे ताकतवर मिलिट्री वाले देशों में 9 नंबर पर है. जबकि ईरान 14वें स्थान पर आता है. आइए जानते हैं कि अब इनकी ताकत कितनी है? 

Pakistan Vs Iran... जानिए किस देश की मिलिट्री है ज्यादा ताकतवर

सैनिकों की बात करें .... 

पाकिस्तान मौजूद मैनपावर से लेकर रिजर्व और पैरामिलिट्री हर मामले में ईरान से बेहतर है. पाकिस्तान के पास मौजूद मैनपावर 10.64 करोड़ है. जबकि ईरान के पास 4.90 करोड़. वहीं पाकिस्तान के पास सर्विस के लिए फिट 8.42 करोड़ लोग हैं. ईरान के पास 4.11 करोड़ हैं. पाकिस्तान के पास 6.54 लाख एक्टिव पर्सनल हैं, ईरान के पास 6.10 लाख हैं. पाकिस्तान के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या 5.50 लाख है, जबकि ईरान के पास 3.50 लाख. पाकिस्तान के पास 5 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स है, जबकि ईरान के पास 2.20 लाख की. 

Advertisement

हवाई ताकत में भी ईरान से पाकिस्तान आगे... 

पाकिस्तान के पास कुल 1434 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि ईरान के पास 551. पाकिस्तान के पास 387 फाइटर एयरक्राफ्टर हैं, जबकि ईरान के पास 186. अगर बात करें अटैक एयरक्राफ्ट की तो पाकिस्तान के पास 90 और ईरान के पास 23 हैं. पाकिस्तान के पास 60 ट्रांसपोर्ट प्लेन हैं. ईरान के पास 86. यहां ईरान आगे है. पाकिस्तान के पास 549 ट्रेनर विमान हैं, जबकि ईरान के पास 102. जंग के समय इनका इस्तेमाल भी इमरजेंसी में किया जा सकता है. 

पाकिस्तान के पास 25 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं. जबकि ईरान के पास सिर्फ 10 विमान. पाकिस्तान के पास 4 एरियल टैंकर्स प्लेन हैं. जबकि ईरान के पास 7, यहां ईरान आगे है. पाकिस्तान के पास 352 हेलिकॉप्टर्स हैं. ईरान के पास मात्र 129. वहीं पाकिस्तान के पास 57 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं, जबकि ईरान के पास कुल 13 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं.  

तोपों और आर्टिलरी के मामले में भी ईरान कमजोर 

तो पाकिस्तान के पास ज्यादा टैंक हैं. पाकिस्तान के पास 3742 टैंक हैं, ईरान के पास 1996. वहीं पाकिस्तान के पास 50,523 बख्तरबंद गाड़ियां हैं, जबकि ईरान के पास 65,765. पाकिस्तान के पास 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जबकि ईरान के पास 580. अगर टोड आर्टिलरी की बात करें तो पाकिस्तान के पास 3238 है, वहीं ईरान के पास 2050 आर्टिलरी है. पाकिस्तान के पास 9 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर्स हैं, जबकि ईरान के पास 5.  

Advertisement

ईरान के पास पाकिस्तान से ज्यादा पनडुब्बियां  

पाकिस्तान की कुल नौसैनिक फ्लीट 114 है. जबकि ईरान की 101. यानी इसमें सारे जंगी जहाज और पनडुब्बियां शामिल हैं. पाकिस्तान के पास 8 पनडुब्बियां हैं, जबकि ईरान के पास उससे कहीं ज्यादा 19 सबमरीन. पाकिस्तान के पास 2 डेस्ट्रॉयर्स हैं, जबकि ईरान के पास एक भी नहीं. पाकिस्तान के पास 9 फ्रिगेट्स हैं, ईरान के पास 7. पाकिस्तान के पास 7 कॉर्वेट्स हैं, वहीं ईरान के पास 3. पैट्रोल वेसल की पाकिस्तान के पास 69 है, ईरान के पास सिर्फ 21. 

ईरान के पास हवाई अड्डे दोगुने ज्यादा

लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए पाकिस्तान के पास 151 हवाई अड्डे हैं. जबकि ईरान के पास दोगुने ज्यादा. यानी 319. पाकिस्तान के पास मर्चेंट जहाज 58 हैं, जबकि ईरान के पास कई गुना ज्यादा 942. पाकिस्तान के पास दो बंदरगाह हैं, जबकि ईरान के पास 4 बंदरगाह. ये चीजें जंग के दौरान बैकअप सपोर्ट का काम करती हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement