Advertisement

ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक के बाद इजरायल अलर्ट पर... अब ईरान से तगड़े पलटवार का खतरा

Israel ने ईरान के मिसाइल प्रोडक्शन साइट्स को हमला करके बर्बाद तो कर दिया लेकिन अब उसे इस बात की भी फिक्र है कि ईरान तगड़ा पलटवार करेगा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने माउंट हर्जल में कहा कि हमारी वायुसेना ने ईरान की सुरक्षा कवच और मिसाइल प्रोडक्शन साइट्स को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

ये है इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट, जो अपने सैनिकों से बातचीत कर रहे हैं. (फाइल फोटोः एपी) ये है इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट, जो अपने सैनिकों से बातचीत कर रहे हैं. (फाइल फोटोः एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

इजरायल ने ईरान के कई मिसाइल प्रोडक्शन साइट्स को अपने प्रेसिशन स्ट्राइक से खत्म कर दिया. कई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा ईरान का राडार और एयर डिफेंस सिस्टम भी बर्बाद कर दिया. यानी कुल मिलाकर ईरान अब बहुत हद तक न आसमान में आने वाली मुसीबत को देख सकता है. न हमला कर सकता है. न ही हमले से बच सकता है. फिर भी इजरायल को ईरान से तगड़े पलटवार की आशंका है. 

Advertisement

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली एयरफोर्स ने ईरान के डिफेंस सिस्टम और मिसाइल प्रोडक्श साइट्स को बहुत नुकसान पहुंचाया है. नेतन्याहू अपने मारे गए इजरायली सैनिकों की श्रद्धांजलि सभा में सैनिकों और उनके परिवार वालों और देश को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अमेरिका को मदद के लिए शुक्रिया कहा. 

यह भी पढ़ें: 100 एयरक्राफ्ट, मिसाइलें, 2000 KM दूर अटैक... ईरान में इजरायली एक्शन की ये थी पूरी प्लानिंग

उधर ईरान के सुप्रीम लीडर सय्यद अली खमैनी ने धमकी दी है कि ईरान को लेकर इजरायल सही आकलन नहीं कर पा रहा है. उन्हें ईरान के बारे में कुछ नहीं पता. खमैनी ने X हैंडल पर लिखा कि इजरायल अब भी ईरान की ताकत, हमला करने की शुरूआत और इच्छाशक्ति को सही से आंक नहीं पा रहा है. हम उन्हें जल्द इन चीजों को समझाएंगे.

Advertisement

नेतन्याहू बोले- बड़ी जंग लड़ी है, लड़ रहे हैं...लड़ते रहेंगे

नेतन्याहू ने कहा कि स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन वॉर (Swords of Iron War) की तुलना ये थोड़ा बड़ा हमला था. हम पिछले साल 7 अक्तूबर को मारे गए अपने लोगों की याद में ऐसा कर रहे हैं. इजरायल ने एकसाथ सात दुश्मनों से जंग लड़ी है. अब भी लड़ रहे हैं. लड़ते रहेंगे. लेकिन हार नहीं मानेंगे. 

यह भी पढ़ें: C-295 एयरक्राफ्ट की जानिए खासियत जिसे स्पेन की कंपनी टाटा के साथ मिलकर इंडिया में बनाने जा रही

इजरायल ने बनाया 'ऑक्टोपस के सिर' को निशाना

शनिवार यानी 26 अक्टूबर 2024 को इजरायल ने ईरानी बैलिस्टिक हमलों के जवाब में ऑक्टोपस के सिर को कुचलने का प्लान बनाया. यानी ईरान पर तगड़ा हमला करने का ताकि उसका साथ देने वाले आतंकी संगठन हमास, हिज्बुल्लाह, हूती और अन्य समूह कमजोर पड़े. साथ ही ईरान का भी हौसला टूटे. 

आतंकी संगठनों के सभी आकाओं को खत्म किया गया

नेतन्याहू ने कहा कि हमने दक्षिण में हमास, उत्तर में हिज्बुल्लाह समेत इन आतंकी समूहों के आकाओं को भी खत्म कर दिया है. अब ये ईरान की कठपुतली बनने लायक भी नहीं बचे हैं. इजरायल पूरी दुनिया को बताना चाहता है कि उसके दुश्मन चाहे जितनी भी दूर क्यों न हों, उसके पंजों से बच नहीं सकते. कोई ऐसी जगह नहीं जहां हम नहीं जा सकते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement