Advertisement

गाजा में हमास की सुरंगों में भरा जाएगा समुद्र का नमकीन पानी, इजरायल का नया प्लान

Gaza में हमास आतंकियों के ठिकानों पर हमले के बाद अब Israel उसके सुरंगों में समुद्र का नमकीन पानी भरने का प्लान बना रही है. हमास ने पूरे गाजा में इमारतों, सड़कों, कॉलोनियों, अस्पतालों और स्कूलों के नीचे सुरंगें बना रखी थीं. इन सुरंगों से ही हमास आतंकी बाहर निकल कर हमला करते थे. इसी में हथियार छिपाते थे.

गाजा में इजरायल ने 800 सुरंगों को समुद्री पानी से भरने का प्लान बनाया है. (सभी फोटोः गेटी) गाजा में इजरायल ने 800 सुरंगों को समुद्री पानी से भरने का प्लान बनाया है. (सभी फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • तेल अवीव,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

Israel अब गाजा में मौजूद हमास आतंकियों के अंडरग्राउंड सुरंगों में समुद्र का नमकीन पानी भरने का प्लान बना रहा है. ताकि फिलिस्तीनी इलाके में इतने सालों से कब्जा करके आतंक को बढ़ावा दे रहे हमास के सारे ठिकाने पूरी तरह से खत्म हो सकें. यह खुलासा वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित खबर के मुताबिक है. 

अमेरिकी अखबार में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इजरायल की सेना ने पांच बड़े-बड़े पंप भूमध्यसागर के पास लगाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में सभी सुरंगों में समुद्री पानी से लबालब भर दिया जाएगा. इजरायली सेना ने अल-शाती रेफ्यूजी कैंप के उत्तर दिशा में पंप लगाए हैं. उनसे करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पाइप बिछाई गई हैं.  

Advertisement

हर पंप के पास हजारों क्यूबिक मीटर पानी हर घंटे खींचने की ताकत है. इन पंपों के जरिए हमास की करीब 800 सुरंगों में पानी भरा जाएगा. गाजा में मौजूद सुरंगों के जरिए हमास आतंकी गोरिल्ला वॉर करते थे. फिलहाल इजरायल की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. क्योंकि यह बात भी चल रही है कि गाजा में पानी की कमी है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. 

हो सकता है कि पानी की सप्लाई पीने के लिए हो

इसलिए यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इजरायल गाजा के आम नागरिकों को पानी देने के लिए पंप लगा रहा है. समुद्र के पानी को साफ करके गाजा के लोगों को सप्लाई किया जाएगा. इसलिए दोनों ही बातों को लेकर फिलहाल संशय है. लेकिन अमेरिकी अखबार के मुताबिक सुरंगों में पानी भरा जा सकता है. लेकिन उससे पहले सुरंगों को खाली कराना होगा. अब भी कई बंधक हमास के पास हैं. जिनके इन्हीं सुरंगों में कैद होने की आशंका है. 

Advertisement

सुरंगें इतना पानी बर्दाश्त कर पाएंगी या धंस जाएंगी

जब अमेरिका अधिकारी से यह पूछा गया कि क्या इजरायल का सुरंगों में पानी भरने का प्लान सफल होगा. तब अधिकारी ने बताया कि हम अभी इस बात को लेकर पूरी तरह से पुष्ट नहीं है. लेकिन किसी को उन सुरंगों की पूरी जानकारी नहीं है. ये भी नहीं पता है कि ये प्लान काम कर पाएगा या नहीं. क्योंकि समुद्री पानी सुरंगों में डालने के बाद उसे जमीन सोखेगी भी. कुछ हफ्तों या महीनों के बाद ये सुरंगें या तो पानी को सोख लेंगी. या फिर कमजोर होकर धंस जाएंगी. 

गाजा के भूजल स्तर पर होने वाले बदलाव का नहीं पता

सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जॉन अल्टरमैन ने कहा कि समुद्र से पानी लाकर गाजा की सुरंगों में डालने से उस शहर के पानी सप्लाई और सीवेज सिस्टम पर असर पड़ेगा. यह भी नहीं पता है कि इस तरह के प्रयोग से गाजा के अंडरग्राउंड पानी के स्तर में किस तरह का बदलाव आएगा. 

गाजा में इजरायल तीन पाइपलाइन से देता है पानी

जॉन ने बताया कि गाजा के लोग इजरायल की तीन पाइपलाइन के सहारे पानी हासिल करते हैं. लेकिन युद्ध की वजह से एक पाइपलाइन बंद हैं. बाकी दो पाइपों से सीमित मात्रा में ही पानी की सप्लाई होती है. गाजा में मौजूद आम फिलिस्तीनियों को हर दिन सिर्फ तीन लीटर पानी मिल रहा है. यानी हर दिन जितना पानी जरूरी तौर पर चाहिए, उसका सिर्फ पांचवां हिस्सा ही मिल रहा है. सुरंगों में समुद्री पानी की सप्लाई से वो प्रदूषित होंगे. जमीन और मिट्टी में कई खतरनाक केमिकल मिल जाएंगे. इसकी वजह से गाजा के लोगों को दिक्कत भी हो सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement