Advertisement

Israel-Gaza War: हमास आतंकियों की सुरंगों में इजरायल भर रहा समंदर का पानी, भूमध्य सागर में लगाए बड़े पंप

Israel ने गाजा में हमास आतंकियों की सुरंगों में भारी मात्रा में पानी भरना शुरू कर दिया है. इसके लिए भारी पंपों के जरिए समंदर का पानी सुरंगों में डाला जा रहा है. अब तक इजरायल ने इसकी पुष्टि नहीं की थी लेकिन कई हफ्तों से सुरंगों में पानी भरने की व्यवस्था की जा रही थी. इन सुरंगों में हमास आतंकी छिपते थे. हथियार छिपाते थे.

इजरायल ने गाजा में मौजूद हमास आतंकियों की सुरंगों में पानी भरना शुरू कर दिया है. (फोटोः रॉयटर्स) इजरायल ने गाजा में मौजूद हमास आतंकियों की सुरंगों में पानी भरना शुरू कर दिया है. (फोटोः रॉयटर्स)
aajtak.in
  • तेल अवीव,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

इजरायल सेना ने आधिकारिक तौर पर यह मान लिया है कि वह भारी मात्रा हमास आतंकियों की सुरंगों में पानी भर रहा है. गाजा में मौजूद 800 से ज्यादा सुरंगों में पानी भरने की तैयारी इजरायली सेना कई हफ्तों से कर रही थी. लेकिन इसे लेकर चुप्पी साध रखी थी. इजरायल इन सुरंगों में समंदर का नमकीन पानी भर रहा है. जिसके लिए बड़े पंप लगाए गए हैं. 

Advertisement

इसे लेकर पहला खुलासा अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने किया था. जिसमें एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया था कि इजरायली सेना ने पांच बड़े पंप भूमध्य सागर के पास लगाए हैं. इनसे सभी सुरंगों में समुद्री पानी भरा जाएगा. ये पंप अल-शाती रेफ्यूजी कैंप के उत्तर में लगाए थे. उनसे करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पाइप बिछाई गई हैं.  

हर पंप के पास हजारों क्यूबिक मीटर पानी हर घंटे खींचने की ताकत है. गाजा में मौजूद सुरंगों से हमास आतंकी गोरिल्ला युद्ध करते थे. उस समय इजरायल ने इस प्रोजेक्ट पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था. गाजा में पानी की कमी थी, इसलिए यह सवाल उठ रहा था कि कहीं ये प्रोजेक्ट गाजा के लोगों को पानी सप्लाई करने की हो. 

सुरंगों में पानी भरने से जमीन धंसने का खतरा भी है

Advertisement

अमेरिकी अखबार ने कहा था कि सुरंगों में पानी भरने से पहले उनकी छानबीन की जाएगी. ताकि बंधकों को मुक्त कराया जाए. उसके बाद ही उनमें पानी भरा जाएगा. उस समय यह भी संशय जारी किया गया था कि क्या ये सुरंगें पानी डालने के बाद टिक पाएंगी. क्योंकि समुद्री पानी सुरंगों में डालने के बाद उसे जमीन सोखेगी भी. कुछ हफ्तों या महीनों के बाद ये सुरंगें या तो पानी सोख लेंगी. या कमजोर होकर धंस जाएंगी. 

साथ ही गाजा के भूजल स्तर में दिखाई पड़ेगा बदलाव

सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जॉन अल्टरमैन ने कहा कि समुद्र से पानी लाकर गाजा की सुरंगों में डालने से उस शहर के पानी सप्लाई और सीवेज सिस्टम पर असर पड़ेगा. यह भी नहीं पता है कि इस तरह के प्रयोग से गाजा के अंडरग्राउंड पानी के स्तर में किस तरह का बदलाव आएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement