Advertisement

सीमा पर सड़क-रेलवे ट्रैक उड़ाया... 14 लाख युवा हो रहे सेना में शामिल, क्या उत्तर कोरिया नए जंग की तैयारी में है?

North Korea के शासक किम जोंग उन ने लगता है जंग का ऐलान कर दिया है. दक्षिण कोरिया की सीमा से सटी सड़कें, रेलवे ट्रैक उड़ा दिए हैं. फुल वॉर स्टेटस घोषित कर दिया है. 14 लाख जवानों को सेना में शामिल होने को कहा है. दावा है कि इतने सैनिक शामिल भी हो रहे हैं. लगता है दुनिया तीसरा युद्ध भी देखेगी.

दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, 15 अक्टूबर 2024 को उत्तर कोरिया द्वारा दोनों कोरिया के बीच सीमा पर अपनी तरफ अंतर-कोरियाई सड़कों को उड़ाने के बाद उठता धुआं. (फोटोः रॉयटर्स) दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, 15 अक्टूबर 2024 को उत्तर कोरिया द्वारा दोनों कोरिया के बीच सीमा पर अपनी तरफ अंतर-कोरियाई सड़कों को उड़ाने के बाद उठता धुआं. (फोटोः रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीमा से लगी सड़कों और रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है. देश में फुल वॉर स्टेटस घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि वह अपनी सेना 14 लाख नए सैनिकों की भर्ती कर रहा है. इसके लिए उसने अपने देश के युवाओं से सेना में शामिल होने की अपील की है. 

Advertisement

किम जोंग उन ने हाल ही में अपने देश के सर्वोच्च सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग भी की है. इस महीने के शुरूआत में ही उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं को स्थाई तौर पर दक्षिण कोरिया के लिए बंद करने का आदेश दिया था. उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि दक्षिण कोरियाई ड्रोन उसकी राजधानी में देखे गए हैं. 

यह भी पढ़ें: South Korea की नई Hyunmoo-V मॉन्स्टर मिसाइल, 9 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, जानिए इसकी ताकत

इसके बाद उसे उकसाने वाली घटना बताते हुए उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से जुड़ने वाली सभी सड़कों और रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को कहा है कि अगर उसने किसी भी तरह की गलती की तो उत्तर कोरिया की सरकार और शासन को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. 

Advertisement

14 लाख युवा हो रहे सेना में शामिल

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि 14 लाख युवाओं ने सेना में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है. इसमें कुछ ऐसे भी है जो पहले सेना में थे. वो वापस आना चाहते हैं. उत्तर कोरिया के मुताबिक दक्षिण कोरिया की तरफ से जो ड्रोन घुसपैठ हुई है, वह जंग की शुरूआत कर सकता है. यह उकसावे वाला काम था. 

यह भी पढ़ें: कहां परमाणु बम तैयार कर रहा है उत्तर कोरिया... पहली बार सामने आई तस्वीर

दावा- ड्रोन से एंटी-नॉर्थ पर्चे बांटे गए

उत्तर कोरिया का आरोप है कि दक्षिण कोरिया ने अपने ड्रोन से राजधानी प्योंगयांग में एंटी-नॉर्थ पर्चे गिराए. इसके बाद ही सीमाओं पर उत्तर कोरिया ने विस्फोट किया. साथ ही दक्षिण कोरिया को भारी नुकसान झेलने की धमकी दी. सरकारी मीडिया एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि जिन युवाओं ने सेना में भर्ती होने के लिए अप्लाई किया है, वो इस पवित्र जंग में शामिल होकर दुश्मन को खत्म करने की प्रतिज्ञा ले चुके हैं. 

पहले भी सेना में सैनिकों के आने के दावे

केसीएनए ने लिखा है कि दक्षिण कोरिया ने धमकी दी है कि अगर जंग हुई तो रिपब्लिक ऑफ कोरिया नक्शे से मिटा दिया जाएगा. उनके वजूद को पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा. पिछली साल उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने दावा किया था उसकी आबादी में से 8 लाख युवा मिलिट्री में आना चाहते हैं. ताकि अमेरिका से जंग लड़ सकें. 

Advertisement

12.8 लाख एक्टिव सैनिक उत्तर कोरिया के पास

उत्तर कोरिया के पास 12.8 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जबकि  6 लाख रिजर्व में. इसके अलावा 57 लाख वर्कर और किसान गार्ड भी हैं. एक बात तो तय दिख रही है कि किम जोंग उन किसी भी समय जरा से उकसावे से जंग की शुरूआत कर सकता है. उसे रूस और चीन का सपोर्ट है. जबकि दक्षिण कोरिया को अमेरिका और नाटो का. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement