Advertisement

MRSAM Missile: जमीन से हमला, आसमान में ही दुश्मन का विमान, ड्रोन, हेलिकॉप्टर, मिसाइल ढेर

कर्तव्य पथ पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल MRSAM को दिखाया गया. इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट सुमेधा तिवारी कर रही थीं. इसे अभ्र वेपन सिस्टम भी बोलते हैं.

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर MRSAM Launcher. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर MRSAM Launcher.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

भारतीय सेना की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल MRSAM के लॉन्चर को दिखाया गया. इसे अभ्र हथियार प्रणाली भी कहते हैं. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इजरायल के IAI कंपनी के साथ मिलकर बनाया है. 

सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Surface to Air Missile - SAM) आर्मी वेपन सिस्टम में कमांड पोस्ट, मल्टी फंक्शन राडार, मोबाइल लॉन्चर सिस्टम होता है. यह दुश्मन के विमान, हेलिकॉप्टर, सबसोनिक या सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को मार कर गिरा सकती है. 

Advertisement

MRSAM (Medium Range Surface to Air Missile) का वजन करीब 275 kg है. लंबाई 4.5 मीटर और व्यास 0.45 मीटर होता है.  इस मिसाइल पर 60 किलोग्राम वॉरहेड यानी हथियार लोड किया जा सकता है. यह दो स्टेज की मिसाइल है, जो लॉन्च होने के बाद धुआं कम छोड़ती है.  

एक बार लॉन्च होने के बाद MRSAM आसमान में सीधे 16 km तक टारगेट को गिरा सकती है. वैसे इसकी रेंज आधा km से लेकर 100 km तक है. यानी इस रेंज में आने वाले दुश्मन यान, विमान, ड्रोन या मिसाइल को नेस्तानाबूत कर सकती है. इसकी गति है 680 मीटर प्रति सेकेंड यानी 2448 km/hr. इसकी गति भी इसे बेहद घातक बनाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement