Advertisement

एक हजार KM रेंज, शिप और सरफेस दोनों से लॉन्चिंग... इस एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल को जल्द टेस्ट करेगी नेवी

देश में जल्द ही नई एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण होगा. यह मिसाइल एक हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक के टारगेट पर हमला करने में सक्षम होगी. आज तक को सूत्रों ने बताया कि मिसाइल का टेस्ट अगले कुछ दिनों में होने वाला है. इसे देश के पूर्वी तट पर किया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

भारत जल्द ही अपनी नई एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है. यह एक हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक के टारगेट पर हमला करने में सक्षम होगी. इसे भारतीय रक्षा बलों की मारक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

आज तक को सूत्रों ने बताया कि मिसाइल का टेस्ट अगले कुछ दिनों में होने वाला है. इसे देश के पूर्वी तट पर किया जाएगा. इस मिसाइल प्रणाली के जरिये नौसेना को बैलिस्टिक मिसाइलों का मजबूत भंडार बनाने में मदद मिलेगी. इसका इस्तेमाल संघर्षरत देशों में किया जा रहा है. ये मिसाइल्स नौसेना को सरफेस शिप्स और तटीय ठिकानों दोनों से ही टारगेट को भेदने में सक्षम बनाएंगी.

Advertisement

हाइपरसोनिक मिसाइलें बना रहा DRDO

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) रक्षा बलों के लिए हाइपरसोनिक मिसाइलें भी बना रहा है. बता दें कि रॉकेट फोर्स बनाने का फैसला भारत की मध्यम दूरी की मारक क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है. पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान और चीन के पास ये पहले से ही मौजूद है. अधिकारियों के मुताबिक प्रलय मिसाइलों का वर्तमान में बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है. इनके जल्द ही ऑपरेशनल सर्विस के लिए तैयार होने की उम्मीद है.

भारत के लिए क्यों अहम है रॉकेट फोर्स?

सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर से चलने और कई नई तकनीकों वाली इन मिसाइलों की मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर है. रॉकेट फोर्स परियोजना सामरिक रॉकेट फोर्स विकसित करने के सशस्त्र बलों के प्रयासों को महत्वपूर्ण बढ़ावा देगी. बता दें कि सेनाएं सीमा पर खतरों का मुकाबला करने के लिए रॉकेट फोर्स के निर्माण पर काम कर रही हैं.

Advertisement

पाकिस्तान ने भी हाल ही में किया था परीक्षण

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने भी हाल ही में युद्धपोत से 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. पाकिस्तानी नौसेना ने बताया था कि 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाला यह मिसाइल सिस्टम जमीन और समुद्र के टारगेट्स को अत्यंत सटीकता से भेदने में सक्षम है. हालांकि, बता दें कि भारत जिस मिसाइल का परीक्षण करने वाला है, उसकी रेंज पाकिस्तान के इस मिसाइल सिस्टम से काफी ज्यादा (1000 km) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement