Advertisement

रूस ने बनाया नया बम FAB-3000... हवा में तैरते हुए जाता है टारगेट तक, यूक्रेन में मचा रहा तबाही

रूस की वायुसेना ने अपने नए बम का खुलासा किया है. इस बम में गाइडेंस किट लगा है. यानी टारगेट सेट करके बम को फाइटर जेट से छोड़ दो. बम हवा में तैरते हुए टारगेट को बर्बाद कर देगा. इसका नाम FAB-3000. इस ताकतवर रूसी बम का इस्तेमाल यूक्रेन में धड़ल्ले से किया जा रहा है. ये जहां गिरता है, वहां सिर्फ राख बचती है.

ये है फैब-3000 बम, जिसमें लगे विंग्स इसे दिशा, सही गति और हवा में तैरने की ताकत देते हैं. (सभी फोटोः रूसी रक्षा मंत्रालय) ये है फैब-3000 बम, जिसमें लगे विंग्स इसे दिशा, सही गति और हवा में तैरने की ताकत देते हैं. (सभी फोटोः रूसी रक्षा मंत्रालय)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी करके अपने नए बम को पेश किया है. इस बम का इस्तेमाल रूसी वायु सेना कर रही है. इस एरियल बम का नाम है FAB-3000. इस बम में नया गाइडेंस सिस्टम लगाया गया है. ये पुराने बमों की तरह सीधे नहीं गिरता. बल्कि हवा में तैरते हुए टारगेट की तरफ बढ़ता है. 

यहां नीचे देखिए इसके हवा में तैरने का वीडियो

Advertisement

यह बेहद सटीक और भयानक तबाही मचाने वाला बम है. इसमें नया यूनीफाइड मॉड्यूल ऑफ प्लानिंग एंड करेक्शन (UMPK) लगाया गया है. यह एक नेविगेशन सिस्टम वाला पंख है. जो बम को हवा में दिशा और गति प्रदान करता है. रूस अपने वायुसेना के Su-34 बमवर्षक के जरिए इस बम को यूक्रेन में गिरा रहा है. 

यह भी पढ़ें: 0.05 सेकेंड में घुमाया सिर, गोली से महज 2 सेंटीमीटर दूर थे ट्रंप... लाइफ सेविंग साइंस की कहानी!

कुछ लोग इसे अमेरिकी बम JDAM-ER का रूसी वर्जन भी कह रहे हैं. UPMK खास तरह का गाइडेंस सिस्टम है, जिसमें इनर्शियल नेविगेशन और सैटेलाइट नेविगेशन का मिश्रण होता है. यानी ये बम थोड़ा खराब मौसम में भी गिराया जा सकता है. बम के विंग्स यानी पंख पहले फोल्ड रहते हैं. दागने के बाद खुल जाते हैं. 

Advertisement

हवा में तैरते हुए टारगेट की तरफ बढ़ता है ये बम

फिर बम को हवा में तैराते हुए टारगेट की तरफ लेकर जाते हैं. इस बम का वजन तीन टन है. इसके अंदर आधे वजन का टीएनटी भरा है. इसे टारगेट की तरफ 70 km दूर से दागा जा सकता है. अगर ये टारगेट से 300 फीट दूर तक भी गिरता है, तो भी टारगेट पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. क्योंकि इसका विस्फोट बहुत खतरनाक है. 

यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम की रेंज से बाहर

यह बम यूक्रेन के कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम की पहुंच से बहुत बाहर है. FAB-3000 सोवियत समय में बनाया गया था. यह जनरल परपज हाई-एक्सप्लोसिव एरियल बम है. वजन 3000 किलोग्राम होता है. यह बम करीब 13.8 फीट लंबा होता है. 2.1 फीट का इसका व्यास होता है.  

यह भी पढ़ें: क्या सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो एक ही आदमी को सात बार काट सके... क्या कहता है विज्ञान?

3000 किलो के बम में 1400 किलो विस्फोटक

इसमें खतरनाक विस्फोटक का मिश्रण होता है. इसमें ट्रिटोनॉल भरा जाता है. यानी TNT और अल्युमिनियम पाउडर. इससे विस्फोट की ताकत बढ़ जाती है. इसमें कई तरह के फ्यूज लगाए जा सकते हैं. यानी टारगेट और विस्फोट के प्रकार के आधार पर फ्यूज लगाया जाता है. इस बम में करीब 1400 किलोग्राम हाई-एक्सप्लोसिव पदार्थ होता है. इस बम का विस्फोट रेडियस बेहद बड़ा रहा है. 

Advertisement

जमीन के नीचे भी हो दुश्मन तो बच नहीं सकता

यह बम किसी भी इमारत, किला या बख्तरबंद इलाके को मिट्टी में मिला सकता है. यह बम कितनी भी मोटी दीवार को तोड़ सकता है. जमीन के नीचे मौजूद सुरंगों में छिपे दुश्मन को खत्म कर सकता है. जब यह बम फटता है तो इसकी केसिंग फट जाती है. इसके साथ ही हाई वेलोसिटी फ्रैगमेंट्स बहुत बड़े इलाके में फैलते हैं. इसके विस्फोट से तगड़ा शॉकवेव निकलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement