Advertisement

रूस ने 72 साल पुराने स्ट्रैटेजिक हैवी न्यूक्लियर बॉम्बर Tu-95 से यूक्रेन पर गिराईं मिसाइलें... जानिए ताकत

यूक्रेन के सारातोव और रूस के यूक्रेनी शहरों पर हमले के बाद कई Tu-95 स्ट्रैटेजिक बॉम्बर्स को यूक्रेन के नजदीक भेजा गया है. ये भी दावा है कि इन बमवर्षकों से रूस ने यूक्रेन के कुछ शहरों पर Kh-101 मिसाइलें गिराई हैं. फिलहाल रूस एंगेल्स से कुछ बमवर्षक यूक्रेन के आसपास भेजे गए हैं. आइए जानते हैं इनकी ताकत...

ये है रूस का तुपोलेव Tu-95 स्ट्रैटेजिक हैवी न्यूक्लियर बॉम्बर, जिससे यूक्रेन पर मिसाइलें दागने का दावा किया जा रहा है. (सभी फोटोः रॉयटर्स) ये है रूस का तुपोलेव Tu-95 स्ट्रैटेजिक हैवी न्यूक्लियर बॉम्बर, जिससे यूक्रेन पर मिसाइलें दागने का दावा किया जा रहा है. (सभी फोटोः रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

रूस के एंगेल्स एयरफील्ड से कुछ Tu-95 Strategic Bombers को यूक्रेन के आसपास के इलाकों में भेजा गया है. ये भी दावा किया जा रहा है इन बमवर्षकों से भी यूक्रेन पर मिसाइलें गिराई गई हैं. रूस का यह विशालकाय विमान असल में स्ट्रैटेजिक हैवी न्यूक्लियर बॉम्बर है. हैरानी की बात ये है कि 1952 में इसकी पहली उड़ान हुई थी.

Advertisement

72 साल से यह विमान पहले सोवियत संघ और अब रूस की वायुसेना की मदद  कर रहा है. पहले इस विमान का इस्तेमाल यूक्रेन की एयरफोर्स भी करती थी. लेकिन अब उनके पास ये एक भी नहीं बचा. 1952 से लेकर 1993 तक इस विमान का प्रोडक्शन किया गया. कुल मिलाकर इसके चार वैरिएंट्स हैं. कुल 500  विमान बनाए गए. 

यह भी पढ़ें: क्या कुर्स्क में घुसकर गलती कर दी यूक्रेनी सेना ने? कीव को कैसे बचाएंगे जेलेंस्की

सोवियत संघ के मशहूर डिजाइन आंद्रेई तुपोलेव ने इसे बनाया था. यह सोवियत संघ का पहला अंतरमहाद्वीपीय बमवर्षक था. यानी एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक जाने वाला विमान. इसकी रेंज जानकर ही लगता है कि ये इस लायक है. ये एक बार में 15000 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है.   

आइए जानते हैं इसकी खासियत... 

Advertisement

क्रू... इसे उड़ाने के लिए 6-7 लोग चाहिए होते हैं. जिसमें पायलट, को-पायलट, फ्लाइट इंजीनियर, कम्यूनिकेशन सिस्टम ऑपरेटर, नेविगेटर, टेल गनर, एडिशनल नेविगेटर. 

यह भी पढ़ें: लड़ाई इजरायल-हमास की... बीच में लेबनान कहां से आया? जानिए दोनों की ताकत

151.7 फीट लंबे विमान का विंगस्पैन 164.4 फीट है. खाली विमान का वजन 90 हजार किलोग्राम रहता है. लेकिन टेकऑफ के समय अधिकतम वजन 1.88 लाख किलोग्राम होता है. इसमें चार इंजन और 8 ब्लेड वाले कॉन्ट्रा-रोटेटिंग प्रोपेलर्स लगे होते हैं. यानी वो पंखे जो आपको ऊपर वीडियो में दिखे होंगे. 

यह विमान अधिकतम 925 km/hr की स्पीड से उड़ान भर सकता है. लेकिन आमतौर पर 710 km/hr की स्पीड से क्रूज करता है. यह अधिकतम 45 हजार फीट की ऊंचाई पर जा सकता है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा शोर करने वाला विमान है. यानी इसके आने का पता पहले से चल जाता है. 

यह भी पढ़ें: रूस ने 100 से ज्यादा मिसाइलों से किया सबसे बड़ा हमला, पुतिन के निशाने पर राजधानी कीव

यह हर एक मिनट में 2000 फीट ऊपर जा सकता है. इसमें 23 मिलिमीटर की 2 ग्रियाजेव-शिपुनोव जीएसएस-23 ऑटोकैनन लगे हैं. सबसे खास है, इसमें पीछे इसके टेल की तरफ ऑटोकैनन लगा होता है. यानी पीछे से इस पर हमला करना मुश्किल है. टेल गनर पीछे से आने वाले विमानों की धज्जियां उड़ा देगा. 

Advertisement

दुश्मन पर हमला करने के लिए इस विमान में 15 हजार किलोग्राम तक के बम या मिसाइल या दोनों तैनात किए जा सकते हैं. जैसे- Kh-20, Kh-22, Kh-55/101/102 या 8 Kh-101/102 क्रूज मिसाइलें. इन्हें अंडरविंग पाइलॉन में लगाया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement