Advertisement

Russia ने यूक्रेन की सैन्य कमांड पोस्ट को उड़ाया, Su-34 फाइटर जेट से हमले का देखिए Video

रूस ने हाल ही में यूक्रेन के कमांड पोस्ट और सैनिकों पर Su-34 Fighter Jet से बम गिराए. इस काम के लिए FAB-500 बमों का इस्तेमाल किया गया. जब टारगेट के बर्बाद होने की पुष्टि हुई, तब यह फाइटर जेट वापस अपने स्टेशन पर लौट आया. आइए जानते हैं इस फाइटर जेट और बम की ताकत...

ये है रूस का सुखोई सू-34 फाइटर एयरक्राफ्ट, जिससे यूक्रेन के कमांड पोस्ट पर बम गिराया गया. (फोटोः गेटी) ये है रूस का सुखोई सू-34 फाइटर एयरक्राफ्ट, जिससे यूक्रेन के कमांड पोस्ट पर बम गिराया गया. (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • मॉस्को,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

रूस लगातार यूक्रेन के अड्डों पर हवाई हमले कर रहा है. हाल ही उसने डीपीआर के दक्षिण में मौजूद यूक्रेनी कमांड पोस्ट और सैनिकों पर हवाई हमला किया. इसके लिए रूस ने सुखोई Su-34 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया. यहां नीचे दिए गए Video में आप देख सकते हैं कि कैसे फाइटर जेट FAB-500 बम गिरा रहा है. 

यह भी पढ़ें: DRDO ने रात में किया अग्नि-प्राइम न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जल्द होगी सेना में शामिल

Advertisement

पहले जानते हैं इस घातक फाइटर जेट की ताकत को... 

Sukhoi Su-34 का जन्म सोवियत संघ के समय हुआ था. लेकिन इसका विकास रूस में किया गया. यह दो इंजन, दो सीट वाला सुपरसोनिक मीडियम-रेंज फाइटर जेट हैं. असल में यह बमवर्षक और स्ट्राइक एयरक्राफ्ट है. यह किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है. रूस के पास करीब 155 Su-34 फाइटर जेट मौजूद हैं.  

यह भी पढ़ें: कहीं भारत अपना परमाणु जखीरा तो नहीं बढ़ा रहा? Agni-V MIRV मिसाइल टेस्टिंग से PAK में खौफ

इस फाइटर जेट को दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. आकार में यह काफी बड़ा है. 76.7 फीट लंबे फाइटर जेट की ऊंचाई 20 फीट है. टेकऑफ के समय अधिकतम वजन 45,100 किलोग्राम होता है. इसमें 12,100 किलो ईंधन आता है. इस विमान की अधिकतम गति 1900 km/hr है. लेकिन यह आमतौर पर 1300-1400 km/hr की स्पीड में उड़ान भरता है. 

Advertisement

1100 किलोमीटर की कॉम्बैट रेंज

इस फाइटर जेट की कॉम्बैट रेंज 1100 किलोमीटर है. लेकिन फेरी रेंज 4500 किलोमीटर है. यह अधिकतम 56 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 30 मिलिमीटर की एक ग्रिजेव-शिपुनोव ऑटोकैनन लगी है. यह एक मिनट में 180 गोलियां दागती है. 

यह भी पढ़ें: N. Korea के पास दुनिया की सबसे खतरनाक हथियार, हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण

घातक हथियारों का पूरा जखीरा

Su-34 फाइटर जेट में 12 हार्ड प्वाइंट्स हैं. यानी इतने हथियार लगाए जा सकते हैं. इसमें 1 से 20 रॉकेट वाले रॉकेट पॉड्स लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा तीन तरह की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, 8 तरह की हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, दो तरह की एंटी-शिप मिसाइलें, तीन तरह की एंटी-रेडिएशन मिसाइलें, तीन तरह की क्रूज मिसाइलें लगा सकते हैं. इसके अलावा दर्जनों प्रकार के बम लगा सकते हैं. या फिर इनका मिश्रण कर सकते हैं. 

क्या है FAB-500 बम, जिसने मचाई तबाही

FAB-500 सोवियत संघ के समय डिजाइन किया गया 500 किलोग्राम वजन का जनरल परपज़ बम है, इसे फाइटर जेट से गिराया जाता है. इसमें हाई एक्स्प्लोसिव वॉरहेड लगा होता है. यह बम 97.2 इंच लंबा और 15.7 इंच व्यास वाला होता है. जब यह बम फाइटर जेट से छूटता है तब 500 से 1900 km/hr की स्पीड से टारगेट की तरफ बढ़ता है. यह अधिकतम 39,400 फीट की ऊंचाई से गिराया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement