Advertisement

लद्दाख में तैनात SAMAR मिसाइल... चीन-PAK के हवाई हमलों को हवा में कर देगा नष्ट, जानिए ताकत

Indian Air Force ने लद्दाख में समर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया है. यानी चीन-PAK के हवाई हमले को हवा में ही नष्ट करने की पूरी तैयारी है. इसकी तैनाती की जानकारी करगिल विजय दिवस के 25वें साल के मौके पर सामने आई है. ये रूस की पुरानी मिसाइल थी, जिसे भारत ने बदलकर महाहथियार बना दिया.

लाल घेरे में दिख रही है समर मिसाइल. (फोटोः करगिल एफबी) लाल घेरे में दिख रही है समर मिसाइल. (फोटोः करगिल एफबी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

भारतीय सेना ने हाल ही में करगिल विजय दिवस के 25वें साल के मौके पर Know Your Army प्रोग्राम रखा. करगिल हेलीपैड पर सेना के कई हथियार, मिसाइल और यंत्रों को प्रदर्शित किया गया. इसी दौरान वहां दिखाई पड़ा सरफेस टू एयर मिसाइल फॉर एश्योर्ड रीटैलिएशन यानी SAMAR एयर डिफेंस सिस्टम. 

यह एयर डिफेंस सिस्टम लद्दाख में सीमा के नजदीक तैनात किया गया है. इस मिसाइल सिस्टम को पिछले साल दिसंबर में ही सेना में शामिल किया गया है. असल में समर एयर डिफेंस सिस्टम हवा से हवा में मार करने वाली पुरानी रूसी मिसाइलें R-73 और R-27 हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कान के बगल से गुजरती दिखी गोली... जानिए ट्रंप पर किस बंदूक से किया गया हमला

ये मिसाइलें एक्सपायर होने वाली थीं, तब भारतीय वायुसेना ने इन्हें मॉडिफाई करके एयर डिफेंस सिस्टम बना दिया. कुछ महीनों पहले ही पोखरण में हुए वायुशक्ति युद्धाभ्यास में इसकी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया गया था. जिसका वीडियो यहां नीचे है.  

आइए अब आपको इस हथियार की ताकत बताते हैं... 

समर मिसाइल ट्रक से लॉन्च की जाती है. यह 2982 km/hr की स्पीड से किसी भी हवाई टारगेट को हिट कर सकती है. इस मिसाइल सिस्टम का संचालन वायुसेना की BRD यूनिट करती है. यह किसी भी तरह के हवाई टारगेट यानी हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट्स को निशाना बना सकता है. 

यह भी पढ़ें: समंदर से 50 फीट ऊपर उड़ते हुए यूक्रेन तक गई रूस की कैलिबर क्रूज मिसाइल... देखिए Video

Advertisement

समर-1 कम रेंज की मिसाइल

इसके लॉन्चर पर दो मिसाइलों को लगाने की व्यवस्था है. इस मिसाइल की रेंज 12 से 40 km है. समर एयर डिफेंस सिस्टम में दो तरह की मिसाइलें लगती हैं. SAMAR 1. बदलाव के बाद अब यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बन गई है. इसका वजन 105 kg, लंबाई 9.7 फीट, व्यास 6.5 इंच और इसमें 7.4 kg का वॉरहेड लगता है. 

समर-2 ज्यादा घातक और भारी

SAMAR 2 यानी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल. ये 253 kg वजनी मिसाइल है. यह 13.4 फीट लंबी है. इसका व्यास 9.1 इंच है. इसमें पंखें लगे होते हैं. जिनका विंगस्पैन 30.4 इंच है. इसमें 39 kg का वॉरहेड लगा सकते हैं. जो ब्लास्ट फ्रैगमेंटेशन या कॉन्टीन्यूअस रॉड हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी की रूस यात्रा से आई अच्छी खबर... 2026 में मिलेंगे आसमानी कवच के दो यूनिट

दोनों को दागने के लॉन्चर भी अलग

इन मिसाइलों को दागने वाले लॉन्च ट्रक भी अलग-अलग हैं. समर-1 के लिए अशोक लीलैंड स्टैलियन 4x4 ट्रक लगता है. जबकि समर-2 मिसाइलों को दागने के लिए बीईएमएल टाट्रा टी815 8x8 ट्रक लगता है. इसमें लगने वाली मिसाइलें असल में रूस की हैं. जिन्हें भारत में बदला गया है. ये मिसाइलें हैं- Vympel R-73 और R-27 मिसाइलें. भारतीय वायुसेना के पास हजारों की संख्या में Vympel R-73E मिसाइलें हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement