Advertisement

भारतीय वायुसेना के Su-30MKI फाइटर जेट बनेंगे 'सुपर सुखोई', ताकत बढ़ाने की ये है तैयारी

भारत के 84 Sukhoi Su-30MKI फाइटर जेट जल्द ही 'सुपर सुखोई' बनने वाले हैं. केंद्र सरकार ने इनकी आधुनिकीकरण के प्रोग्राम को हरी झंडी दिखा दी है. अब ये सुखोई फाइटर जेट्स ड्रोन्स के साथ कॉर्डिनेट करके भी हमला कर सकेंगे. यानी मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUMT).

सुखोई-30एमकेआई फाइटर जेट्स को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके बाद इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. (फाइल फोटोः AFP) सुखोई-30एमकेआई फाइटर जेट्स को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके बाद इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. (फाइल फोटोः AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

भारतीय वायुसेना के Sukhoi Su-30MKI फाइटर जेट्स बहुत जल्द Super Sukhoi बनने वाले हैं. यानी इनमें स्वदेशी तकनीक, खतरनाक स्टेल्थ टेक्नोलॉजी, राडार, मिशन कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सुईट, कॉकपिट लेआउट और हथियारों का सिस्टम बदलने वाला है. सिर्फ इतना ही नहीं, एक ऐसा बदलाव भी किया जा सकता है, जिससे ये फाइटर जेट दुनिया के किसी भी लड़ाकू विमान को टक्कर दे सकते हैं.

Advertisement

किसी भी जंग में इंसान और गैर-इंसानी हथियारों का मिश्रण आज के दौर की मांग है. इसलिए प्लानिंग ये चल रही है कि 84 Sukhoi-30MKI को मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) तकनीक से लैस किया जाएगा. यानी इस फाइटर जेट के साथ हमलावर या निगरानी ड्रोन्स भी उड़ान भर सकेंगे. इन ड्रोन्स को इन्हीं फाइटर जेट्स से कंट्रोल किया जाएगा. या उनका संचालन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: लक्षद्वीप में बनेंगे दो मिलिट्री एयरफील्ड्स, अरब सागर में बढ़ जाएगी भारत की सैन्य शक्ति

इससे वायुसेना को ये फायदा होगा कि जहां तक फाइटर जेट जा सकता है, उससे आगे ड्रोन भेजकर हमला किया जा सकता है. या फिर निगरानी के काम करवाए जा सकते हैं. इस फाइटर जेट के साथ आधुनिक ऑटोनॉमस ड्रोन्स या लॉयल विंगमैन यूसीएवी जोड़ें जाएंगे. इससे सीमाओं पर निगरानी आसानी होगी. जरूरत पड़ने पर हमला करने की ताकत में भी बढ़ोतरी होगी. अपग्रेड करने का काम HAL कर रहा है. 

Advertisement

अभी के Su-30MKI की ताकत को जानिए... 

यह दुनिया के सबसे ताकतवर फाइटर जेट्स में शामिल है. यह एक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. जो हवा से जमीन और हवा से हवा में एकसाथ युद्ध लड़ सकता है. यह तेज और धीमी गति में हवा में कलाबाजियां खाते हुए दुश्मन को धोखा देते हुए उनपर हमला कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: अजरबैजान की LORA मिसाइल को टक्कर देने के लिए आर्मेनिया खरीद सकता है भारतीय मिसाइल प्रलय, जानिए दोनों मिसाइलों की ताकत

इसमें 30mm की ग्रिजेव-शिपुनोव ऑटोकैनन लगी है. जो एक मिनट में 150 राउंड फायर करती है. यानी दुश्मन का विमान, ड्रोन या हेलिकॉप्टर बच नहीं सकते. इसमें 12 हार्ड प्वाइंट्स लगे हैं. 4 तरह के रॉकेट्स लगा सकते हैं. चार तरह की मिसाइल और 10 तरह के बम लग सकते हैं. या फिर इन सबका मिश्रण. 

कई तरह के हथियारों को दागने की सुविधा

Su-30 के हार्डप्वाइंट्स में हथियारों को दागने की सुविधा ज्यादा है. अगर मल्टीपल रैक्स लगाए जाएं तो इसमें 14 हथियार लगा सकते हैं. यह कुल 8130 KG वजन का हथियार उठा सकता है. इसमें ब्रह्मोस मिसाइलें भी तैनात हो सकती हैं. यानी भारतीय मिसाइलों का मार्केट भी इसके सहारे बढ़ सकता है.  

यह भी पढ़ें: चीन की ओर ज्यादा BrahMos मिसाइलें घुमाना चाहता है फिलीपींस, भारत से लेगा मदद

Advertisement

यह इकलौता ऐसा फाइटर जेट है, जिसे अलग-अलग देश अपने हिसाब से ढाल लेते हैं. या बदलाव करवाते हैं. ताकि अपने देश की भौगोलिक स्थिति के हिसाब से उसकी तैनाती कर सकें. भारत में Su-30MKI को HAL बनाती है. 1997 में HAL ने इसका लाइसेंस रूस से लिया था.

खतरनाक रेंज और घातक स्पीड के लिए फेमस

फिर फाइटर जेट को अपने हिसाब से बदलना शुरू कर दिया. एमकेआई का मतलब होता है- Modernised Commercial Indian. सुखोई की लंबाई 72 फीट है. विंगस्पैन 48.3 फीट है. ऊंचाई 20.10 फीट है. इसका वजन 18,400 KG है. 

यह भी पढ़ें: मोदी-पुतिन की मीटिंग से आई नई खुशखबरी... नासिक में बनेगा Su-30 Fighter Jet

इसमें लीयुल्का L-31FP आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगे हैं, जो उसे 123 किलोन्यूटन की ताकत देता है. यह फाइटर जेट अधिकतम 2120 किमी प्रतिघंटा की गति से उड़ता है. रेंज भी 3000 km है. बीच रास्ते में ईंधन मिले तो यह 8000 km तक जा सकता है. यह 57 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement